पन्ना: सर्पदंश से चार वर्षीय बालिका की मौत, अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गुठला की घटना

सर्पदंश से चार वर्षीय बालिका की मौत, अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गुठला की घटना
  • सर्पदंश से चार वर्षीय बालिका की मौत
  • अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गुठला की घटना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गुठला में सांप के डसने से 4 वर्षीय मासूम बालिका की मौत का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून को बालिका अपने घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी तभी अचानक एक विषैले सांप ने डस लिया। परिजनों के द्वारा तत्काल बालिका को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने बालिका को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया। जहां इलाज के दौरान 29 जून 2024 को बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम उपरांत मृतिका का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। बालिका की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े -छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होगा दीक्षारंभ समारोह, १ से ३ जुलाई तक नवप्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित होगीं गतिविधियां

Created On :   30 Jun 2024 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story