लापरवाही के लिए सुखियों में जिला अस्पताल: चालीस वर्षीय महिला की उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सो पर लापरवाही के लगाए आरोप

चालीस वर्षीय महिला की उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सो पर लापरवाही के लगाए आरोप
  • चालीस वर्षीय महिला की उपचार के दौरान हुई मौत
  • परिजनों ने डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सो पर लापरवाही के लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अस्पताल एक बार फिर अपनी लापरवाही से सुखियों में है। बताया गया है कि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 40 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनो में आक्रोश व्यप्त हो गया हालांकि डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था इसके बाद भी परिजन महिला का शव लेकर झाडफूंक करवाने ले गये। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी कुशवाहा उम्र.40 वर्ष निवासी पुरुषोत्तम शहीदन के पास जिसकी तबियत खराब होने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना देखे ही सिर्फ दवाई लिख दी और महिला को बाटल, इंजेक्शन लगा दिए जिसके बाद उसकी हालत और बिगडने लगी और महिला को खून की उल्टियां होने लगी परिजनों ने बार-बार स्टाफ नर्सो से गुहार लगाई मगर किसी ने उनकी नहीं सुनी हालत ज्यादा बिगडने लगी तो महिला को रेफर कर दिया लेकिन महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों व स्टाफ नर्सो के लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है। जानकारी लगने के बाद कोतवाली टीआई मौके पर पहुंचे और परिजनों से शव को वापिस अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने को कहां और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़े -जंगली जानवरों से फसल बचाने खेत में बिछाये करण्ट से ४० वर्षीय व्यक्ति की मौत, गायों की देखभाल व रखवाली करता था मृतकमर्ग

Created On :   15 Sept 2024 11:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story