- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने...
सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने पकडवाई मोटर साइकिल से ले जाई जा रही शराब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में अवेैध रूप सेे शराब का कारोबार फलफूल रहा है वैध रूप सें खोले गए आबकारी शराब के ठेकों के अलावा गांव-गांव अवैध रूप से शराब बिक्री के अड्डे बन चुके है। पुलिस द्वारा समय पर अवैध रूप से शराब के परिवहन एवं बिक्री के मामलो में कार्यवाही भी की जा रही है किन्तु पुलिस मामलों में जिन आरोपियों को पकड़ रही है उन आरोपियों को ठेके की शराब बिक्री के लिए उपलब्ध कराने वाले आरोपियों तक पुलिस अथवा आबकारी विभाग की जांच विवेचना कार्यवाही पहँुची नही पा रही है। जिसकी वजह यह है कि अवैध रूप से पन्ना जिले में फलफूल रहे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाहियों के परिणाम मूलक नतीजे नहीं आ रहा पा रहे हैं और परदे के पीछे शराब के फलते-फूलते कारोबार की पूरी रूपरेखा तैयार कर गांव-गांव तक तथा कस्बों मोहल्लो तक शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोग मालामाल हो रहे है। आदिवासी बाहुल्य कल्दा पठार क्षेत्र में भी शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।
बीते दिनांक २३ जुलाई को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच को इस क्षेत्र के भ्रमण के दौरान शराब की अवैध रूप से हो रही बिक्री कार्यवाही ग्रामीणो से प्राप्त हुई और सलेहा से दो आरोपीगणो द्वारा कल्दा में मोटर साइकिल से शराब लाए जाने की जानकारी सामने आई जिसके बाद सहकारी बैक के अध्यक्ष श्री नगायच द्वारा ग्रामीणो के साथ पहँुचकर मोटर साइकिल से लाई जा रही अवैध शराब का भंडा फोड किया भंडा फोड करने के लिए आरोपीगणो रोका गया तथा बोरी में भरकर लाई जा रही शराब देखी गई जिसके बाद उन्होने इस पर कार्यवाही के लिए पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद कल्दा चौकी से पुलिस घटना स्थल चौका कल्दा पहँुची और वहां पर दोनो आरोपियों पुष्पेन्द्र सिंह पिता कल्याण सिंह उम्र ४७ वर्ष निवासी हनुमान मोहल्ला सलेहा तथा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३६-एमजे-८२८० के चालक मनीष भट्ट पिता बृजेश उर्फ पप्पू भट्ट निवासी जिरोन वार्ड क्रमांक ३ थाना जिरोन जिला निवाडी को घेराबंदी करते हुए पकडकर पँूछताछ की गई तथा आरोपियों के कब्जे से नीले बोरी में दो कार्टन खाकी के गोवा १८० एमएल के कुल ९५ पाव एवं एक पेटी कार्टन में प्लेन देशी मदिरा के ५० पाव कुल १४५ पाव कीमत १२ हजार ५०० रूपए की शराब जप्त की गई साथ ही साथ आरोपियों द्वारा शराब के परिवहन के लिए उपयोग की गई मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४ के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   25 July 2023 12:10 PM IST