- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोमोज बेंचने वाले दुकानदार पर खाद्य...
पन्ना: मोमोज बेंचने वाले दुकानदार पर खाद्य विभाग की कार्यवाही, मेमोज व चटनी के लिए गए सैम्पल
- मोमोज बेंचने वाले दुकानदार पर खाद्य विभाग की कार्यवाही
- मेमोज व चटनी के लिए गए सैम्पल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर में बाहर से आकर फुटपाथ पर दुकान लगाकर मेमोज सहित अन्य फास्ट फूड बेचने वाले अमानक स्तर की खाद्य सामग्री का उपयोग कर लोगों की सेहत से खिलवाड कर रहे हैं। सीएम हेल्पलाईन में किसी शिकायतकर्ता द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग की श्रेणी में मेमोज से सेहत बिगडने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी पन्ना राजेश कुमार राय द्वारा पन्ना शहर के सिविल लाइन रोड पर मोमोज की दुकान संचालन करने वाले नेपाली खगेंद्र के खिलाफ अमानत मोमोज एवं चटनी बेचने को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैंपल लिए गए।
यह भी पढ़े -यात्री बसें खडीं कर आवागमन अवरूद्ध करने वालों व ऑटो चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
ज्ञात हो कि मोमोज सहित अन्य फास्ट फूड खाना मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है जिससे पेट सहित अन्य बीमारियां होती हैं। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राय द्वारा बताया गया कि सैम्पल के रूप में लिए गए मेमोज तथा चटनी के सैम्पल लिए गए हैं उसकी जांच लैब से करवाई जायेगी तथ अमानक स्तर की पाई जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े -हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा के आवेदन 7 जून तक
Created On :   8 May 2024 1:23 PM IST