- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रानीगंजपुरवा के आधार सागर में...
पन्ना: रानीगंजपुरवा के आधार सागर में श्रृद्धालुओं के लिए करवाया गया फर्शीकरण
- रानीगंजपुरवा के आधार सागर में श्रृद्धालुओं के लिए करवाया गया फर्शीकरण
- सरपंच की सक्रियता से हो सकी ग्रामीणों की पुरानी मांग पूरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत रानीगंजपुरवा के आधार सागर तालाब के किनारे प्राचीन मशान बब्बा, हनुमान ज व देवी जी का मंदिर है। सैकडों वर्ष पुराना वट वृक्ष है यहां पर आसपास के ग्रामीण विभिन्न त्यौहारों में पहुंचकर धार्मिक आयोजन करते हैं लेकिन यहां की हालत खराब होने के कारण पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं को असुविधा होती थी। जिसके लिए कई वर्षों से ग्राम पंचायत के रहवासी वहां के सौंदर्यीकरण के लिए मांग करते चले आ रहे थे लेकिन कई पंचवर्षीय सरपंचों के कार्यकाल निकल गए लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। इस बार के सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में सरपंच बनें रामकिशोर कुशवाहा ने इस प्राचीन धार्मिक स्थल को साफ-सुथरा व्यवस्थित बनाने के लिए सक्रियता के साथ कार्य करते हुए १५वें वित्त से ५ लाख की राशि से ६०० वर्गफिट में फर्शीकरण करवाया। जो अभी नवम्बर २०२३ में दीपावली के पूर्व बनकर तैयार हो गया।
यह भी पढ़े -सकरिया-डिघौरा सड़क निर्माण कार्य में अनिमितता के आरोप
ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सवाईगंज निवासी रामदास यादव जो वहां से निकलकर किसी काम से जा रहे थे तो उनसे उस स्थान के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बतलाया कि जब यहां पर यह सीमेण्ट कंक्रीट से फर्शीकरण नहीं हुआ तो गंदगी रहती थी। यहां पर मशान बब्बा के स्थान पर गांव के अलावा दूसरे ग्रामों से श्रृद्धालु आते थे तो उनको पूजा-पाठ में दिक्कत होती थी। इतने सारे सरपंच बनें लेकिन किसी ने यहां के बारे में नहीं सोचा। वर्तमान सरपंच श्री कुशवाहा ने स्वयं रूचि लेकर मौके पर खडे होकर काम करवाया है जो अच्छा हुआ। वहीं सरपंच रामकिशोर कुशवाहा ने बतलाया कि यह वह स्थान है जहां ग्राम पंचायत के लोग श्रीमद्भागवत कथा इत्यादि का आयोजन करते थे। नवरात्रि में यहां पर देवी मंदिर होने के कारण काफी संख्या में महिलायें, देवी जी को जल चढाने आतीं हैं। नवरात्रि के अंतिम जवारे इत्यादि का विसर्जन होता है। इसीलिए इस स्थल का सौंदर्यीकरण की दिशा में प्रथम चरण में यह कार्य कराया गया है आगे भी और विकास के कार्य कराये जायेंंगे।
यह भी पढ़े -ओबीसी जन कल्याण संघ के संभागीय युवा अध्यक्षों ने बने बृजभान पटेल
गांव में शराबबंदी के लिए सरपंच चला रहे हैं अभियान
सरपंच रामकिशोर कुशवाहा काफी समय से गांव को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं वह चाहते हैं कि गांव में कोई भी शराब का सेवन न करें उनके अभियान को सफलता भी मिली थी लगभग दो माह तक शराब बंद भी रही लेकिन देवेन्द्रनगर से अवैध शराब का पहुंचना शुरू है। सरपंच श्री कुशवाहा कहते हैं कि शराबखोरी से गांव की युवा पीढी बर्बाद हो रही है। देर रात तक शराबी गांव में आतंक मचाते हैं, महिलाओं व बेटियों का निकलना मुश्किल है। उनका कहना है कि स्कूल के पास शराबियों का अड्डा रहता है। खाली बोतलें व डिस्पोजल वहां पर पडे मिलते हैं सुबह से वहां पर साफ-सफाई करवानी पडती है। सरपंच श्री कुशवाह ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि अवैध शराब जो गांव में आकर बिक रही है उस पर रोक लगाई जाये ताकि बर्बाद हो रही पीढी को उससे बचाया जा सके। उनका कहना है कि भले ही इस अभियान में अकेले हैं लेकिन इसको पूरा करके ही दम लेेंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा शराबबंदी को लेकर चलाए जा रहे अभियान में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आगे आकर कार्यवाही करनी की आवश्यकता है।
Created On :   8 Jan 2024 12:36 PM IST