पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण सम्पन्न

पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। बीआरसी में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों का पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में बीआरसीसी अमित श्रीवास्तव ने कहा की बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है। भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 में निहित प्रावधान के अनुसार निपुण भारत योजना के तहत यह प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान कक्षा 3 से 5 में पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण 4 कक्षाओं में 8 एमटी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत 3 जुलाई से 7 जुलाई तक रही।

जिनमें 162 शिक्षकों का लक्ष्य था जिसमें 150 की उपस्थिति रही सभी शिक्षकों को प्रमाणपत्र वितरित दिये गये। शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अलावा सामाजिक भावनात्मक व लैंगिक समानता, भाषा हिन्दी-अंग्रेजी, गणित में संख्यात्मक ज्ञान, लेशन प्लान, पाठ योजना, प्रस्तुतीकरण, आंकलन आदि विषयों पर जानकारी दी गई। बच्चों को विषय आधारित गुणवत्तापूर्ण मनोरंजनात्मक शिक्षा देने पर जोर दिया गया। शिक्षकों को प्रशिक्षण अरुण पाठक, सुधा मिश्रा व प्रमोद तिवारी ने दिया। इस अवसर पर बीएसी उदयभान सिंह, राजा अहिरवार, लेखापाल संतोष बिरजपुरिया शमिल रहे।

Created On :   8 July 2023 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story