पन्ना: ग्राम बघवार के पटी में गेहूं की फसल में लगी आग

ग्राम बघवार के पटी में गेहूं की फसल में लगी आग
  • रैपुरा तहसील से १५ किमी दूर बघवार के मजरा पटी में
  • ग्राम बघवार के पटी में गेहूं की फसल में लगी आग

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा तहसील से १५ किमी दूर बघवार के मजरा पटी में गेहूं की फसल में आग लगने से वह जलकर नष्ट हो गई। आग लगने के कारण लगभग आठ एकड में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई। जब लोगों ने धुआ उठते देखा तो वह खेतों तक पहुंचे लेकिन तब तक आग कई एकड में फैल चुकी थी। लोगों द्वारा बडी मुश्किल से पानी एवं अन्य प्रकार से आग पर काबू पाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही रैपुरा तहसीलदार व हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार मणिशंकर बागरी ने बताया कि आगजनी में लगभग साढे सात से आठ एकड के रकवे में लगी गेहूं की फसल जल गई है। लोगों का कहना है कि ११ केव्हीए की सप्लाई में स्पार्किंग होने से आग लगने की संभावना हो सकती है। किसानों ने फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े -सिमरिया के हरदुआ व्यारमा में दो जुए के अडों पर पुलिस का छापा

Created On :   30 March 2024 10:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story