दृष्टि थिएटर गु्रप द्वारा बनाई जा रही फिल्म वनरक्षक

दृष्टि थिएटर गु्रप द्वारा बनाई जा रही फिल्म वनरक्षक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर की दृष्टि थिएटर गु्रप संस्था द्वारा जिले में लगभग २० वर्षों से जिले में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाती रहीं हैं। इस संस्था द्वारा कई लघु फिल्मों का भी निर्माण किया गया है जो बुंदेलखण्ड की कई समस्याओं पर भी आधारित हैं। ऐसी एक फिल्म का निर्माण इस संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसका नाम वनरक्षक है। जिले के युवा एक्टर एवं निर्देशक ज्ञानेंद्र बुंदेला के द्वारा पर्यावरण एवं वन रक्षकों पर आधारित फिल्म वनरक्षक बनाई जा रही है। फिल्म में आज भी बुंदेलखंड के जंगलों में अवैध कटाई होती है और इनकी सुरक्षा करने वाले वनरक्षकों पर लोग हमला करते हैं

जिसे इस फिल्म में दिखाया गया है। इस शूटिंग पन्ना के जंगलों में ही हुई है और इसमें पन्ना के ही कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म में कलाकार के रूप में ज्ञानेन्द्र बुंदेला, विजय पाण्डेय, सौरव पटैरिया, दिनेश पारासर, बालमुकुंद यादव, पुष्पराज पटेल, दिनेश सिंह राजावत, बाबा खान, ऋषि बुंदेला, अनुराग आदि के द्वारा अपने अभिनय का प्रदर्शन किया गया। बनाई जा रही इस फिल्म में कलाकारों के अभिनय पर प्रशांत मिश्रा, वैभव मिश्रा, फैज खान, इस्तियाक खान, प्रशांत द्विवेदी, स्वतंत्र अवस्थी, आदित्य बुंदेला, शैलेंद्र सिंह, राजीव तिवारी, मनीषा, अमरदीप व इंदिरा बुंदेला आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Created On :   24 Jun 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story