पन्ना: हिस्सा बांट के विवाद में माता-पिता एवं भाई के साथ मारपीट

हिस्सा बांट के विवाद में माता-पिता एवं भाई के साथ मारपीट
  • शाहनगर थाने के ममता नगर कालोनी में हिस्सा बांटते पर विवाद
  • हिस्सा बांट के विवाद में माता-पिता एवं भाई के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर थाने के ममता नगर कालोनी में हिस्सा बांट के विवाद को लेकर माता-पिता एवं भाई के साथ मारपीट किए जाने का मामला दर्ज हुआ। फरियादी अनिल पिता बिहारी वर्मा उम्र २५ वर्ष निवासी ममता नगर कालोनी शाहनगर में बताया कि उसके माता-पिता ने जमीन बेच दी थी इसी बात को लेकर भाई लालू चौघरी शराब पीकर विवाद करता है। दिनांक ७ अप्रैल को रात्रि में ११ बजे भाई लालू चौधरी कुल्हाडी लेकर आया और उसे गालियां देने लगा तो उसने माता-पिता ने गालियां देने से मना किया तब भाई लालू ने माँ के पेट में लात मारी तथा पिता के दाहिने पैर में लोहे की छड़ मारी वह बचाने गया तो लिपटकर लात-घूसों से मारपीट की और हांथ की भुजा व कलाई में दांत से काट लिया। फिर गाली देते हुए बाहर निकल गया और बोला कि हिस्सा नही दोगे तो जान से मार दूँगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी लालू चौधरी के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -शहर में हुई छ: चोरियों का खुलासा, पकडे गए तीन चोर, नौं तौला सोने के, ६०० ग्राम चांदी के जेवर एवं एक लाख रूपए नगदी बरामद

Created On :   10 April 2024 11:11 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story