पन्ना: खेत की मेढ़ जोतने को लेकर विवाद में मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी की घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट

खेत की मेढ़ जोतने को लेकर विवाद में मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी की घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट
  • खेत की मेढ़ जोतने को लेकर विवाद में मारपीट
  • दूसरे पक्ष ने भी की घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र के गुमानगंज में खेत की मेड जोतने को लेकर हुए विवाद में मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर फरियादिया श्रीमती भुग्गा यादव पति जमुना यादव ४५ वर्ष निवासी गुमानगंज थाना अजयगढ ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि उसका एवं गांव के मुकेश पाण्डेय का खेत अगल-बगल है। दिनांक २५ जून २०२४ को मुकेश उसके खेत की मेड को जोत आया था इसी बात को लेकर वह अपने पुत्र कमल किशोर के साथ मुकेश पाण्डेय के घर गई थी। जहां पर पुत्र कमलेश ने मुकेश से पूंछा कि हमारे खेत की मेड क्यों जोत दी है तो मुकेश पाण्डेय पुत्र कमल किशोर को गालियां देते हुए बोला कि मेरी जमीन है तथा मुकेश पाण्डेय उसका भाई पप्पू पाण्डेय पुत्र कमल किशोर के साथ लात-घूसों से मारपीट करने लगे तथा धक्का देकर तारबाडी में गिरा दिया। जब वह बचाने गई तो दोनों उसके साथ भी मारपीट करने लगे। मुकेश पाण्डेय ने उस पर हंसिया मारा जो उसकी कलाई में लगा। दोनों भाइयों द्वारा उसके बाद जाते समय जान से मारने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़े -सायबर ठगी नशा मुक्ति तथा यातायात को लेकर पुलिस जागरूकता रैली

दूसरे पक्ष ने भी की घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट

घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से लीलावती पाण्डेय पति कमलेश कुमार पाण्डेय ५१ वर्ष निवासी गुमानगंज द्वारा भी रिपोर्ट की है जिसमें फरियादिया पुलिस को बताया कि दिनांक २६ जून को दोपहर ३ बजे वह घर पर थी तभी गांव का कमल किशोर आया और शराब पीने के लिए १ हजार रूपए मांगे जो पैसे देने से मना किया तो वहां से चला गया फिर थोडी देर बाद कमल किशोर मुन्ना यादव और जमुना यादव तीनो मेरे घर आए और लडके देवशरण को गालियां देने लगे मेरे बडे लडके ने मना किया तो तीनो घर के अंदर घुस आए और कमल किशोर ने छोटे लडके देवशरण पाण्डेय को डण्डा मारा तो वह बचाने आई तो मुन्ना यादव ने उसे डण्डा मारा लडका मुकेश कुमार हम दोनो को बचाने लगा तो जमुना यादव ने उसे डण्डा मारा तब हम तीनो लोग चिल्लाये तो आवाज सुनकर गांव के उमाशंकर पाण्डेय व दीपक यादव ने आकर बीच-बचाव किया तब तीनो लोग जाने लगे और बोलेे कि अगर दोबारा खर्चा देने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे। घटना विवाद को लेकर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -छत्रसाल महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन सम्पन्न

Created On :   28 Jun 2024 5:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story