- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धान खरीदी केन्द्रों में इंटरनेट की...
पन्ना: धान खरीदी केन्द्रों में इंटरनेट की समस्या से किसानों को नहीं मिलती रसीद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिलेभर में किसानों से धान लेकर उनकी खरीदी किए जाने के लिए खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं लेकिन उनके चिन्हांकन के समय यह ध्यान नहीं दिया गया कि वहां पर मोबाइल के सिग्नल आयेंगे कि नहीं। अजयगढ विकासखण्ड मुख्यालय के कृषि उपज मण्डी में दो खरीदी केन्द्र हैं लेकिन वहां पर भी इंटरनेट की समस्या के चलते सर्वर डाउन रहता है। यहां पहुंचे किसानों ने अपनी समस्या बताई वहीं राजापुर के ओपन कैप में बनहरी एवं पिष्टा धान खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। वहां पर पूरे कैम्प में काफी दूरी पर मोबाईल के नेटवर्क आते हैं जिसकी वजह से दोनों खरीदी केन्द्रों के कम्पयूटर ऑपरेटरों को एक साथ बैठाकर कार्य करवाया जा रहा है लेकिन वहां पर भी बीच-बीच में नेटवर्क चले जाने के कारण कार्य पूरी तरह से ठप्प हो जाता है। वहीं किसानों ने बतलाया कि वर्तमान में ठण्ड जिस तरीके से पड रही है उसमें खुले आसमान में घण्टों रहना बहुत ही मुश्किल का काम है। स्टाल बुक होने के बाद अंतिम तिथि आने पर सर्वर डाउन होने पर उनकी धान की तुलाई नहीं हो पाती है। जिससे उन्हें पुन: स्टाल बुक करने के लिए लंबी दूरी का सफर तय करना पडता है। वहीं आर्थिक मार भी झेलनी पडती है।
धान खरीदी केन्द्रों जो समस्यायें सामने निकलकर आईं हैं उनमें वारदाना व परिवहन की समस्या है। वारदाना न आने के कारण किसानों की धान खरीदी प्रभवित हो रही है। वहीं धान की तुलाई होने के बाद केन्द्रों में समय से वाहन न पहुंच पाने के कारण परिवहन नहीं हो रहा है। हालांकि अभी दो दिन पूर्व परिवहन न होने की बात को प्रमुखता से समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था। इस संबध में जिला प्रबंधक सिविल सप्लाई राजेश जी से बात कर उनके संज्ञान में लाया गया था तो उनके द्वारा बतलाया गया था कि धान खरीदी केन्द्र से परिवहन जैन एण्ड कंपनी सागर के पास ठेका है जिन्हें निर्देश दिए जायेंगे कि वह समय सीमा से परिवहन का कार्य करें। मौसम विभाग से लगातार संभावनायें व्यक्त की जा रहीं हैं कि बारिश हो सकती है। यदि कहीं थोडी बहुत भी बारिश हो गई तो धान खरीदी केन्द्रों में रखी धान भींग जायेगी। उसकी सुरक्षा के लिए भी कोई ऐसे प्रबंध नहीं हैं इसीलिए जिला प्रशासन को चाहिए की धान खरीदी केन्द्र में परिवहन की व्यवस्था में तेजी आ सके इसके लिए परिवहन की जिम्मेदारी जिस ठेकेदार के पास है उसे निर्देश दिए जायें।
Created On :   2 Jan 2024 1:52 PM IST