विदाई समाहरो: सहायक उपनिरीक्षक की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

सहायक उपनिरीक्षक की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
  • पुलिस विभाग में ४० वर्ष से भी अधिक समय तक अपनी सेवायें देते हुए
  • सहायक उपनिरीक्षक की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। पुलिस विभाग में ४० वर्ष से भी अधिक समय तक अपनी सेवायें देते हुए आज दिनांक ३१ जुलाई को पन्ना जिले के बृजपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक लल्लू सिंह राजपूत अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। श्री राजपूत पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति प्राप्त करते हुए १९ अप्रैल १९८४ को अजयगढ के धरमपुर थाने में पदस्थ हुए थे और बेहतर कार्य करते हुए आरक्षक से प्रधान आरक्षक और फिर सहायक उपनिरीक्षक की पदोन्नति प्राप्त की और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी सेवायें देते हुए सेवानिवृत्त हो गए। श्री राजपूत की सेवानिवृत्ति पर थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह द्वारा उनके सम्मान में थाना परिसर में एक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टॉफ द्वारा आत्मीय स्वागत करते हुए शाल एवं श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके कर्तव्यो की प्रशंसा करते हुए भावभीनी विदाई दी गई इस मौके पर सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक श्री राजपूत का परिवार पुत्र-पुत्री आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत में सामग्री के फर्जी देयकों का भुगतान करने का आरोप, जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर जांच की रखी मांग

Created On :   1 Aug 2024 11:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story