सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना से स्वरोजगार स्थापना

सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना से स्वरोजगार स्थापना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं एवं असंगठित उद्यमियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण राशि उपलब्ध कराई जा रही है। नवीन उद्योग स्थापना के लिए बैंक से लोन स्वीकृति एवं अन्य प्रकरण संबंधी दस्तावेज तैयार करने के लिए जिला रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की गई है। युवाओं को नवीन उद्यम की स्थापना के लिए उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 35 प्रतिशत अनुदान पर अधिकतम 10 लाख तक की सहायता राशि दी जाएगी। सहायक संचालक उद्यान पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के तहत उद्यमी खाद्य संबंधी पापड मसाला, आटा चक्की, नमकीन, बेकरी, दालमील, तेल, पोहा उद्योग इत्यादि की स्थापना कर सकते हैं। वर्किंग कैपिटल तथा छोटे औजारों की खरीद के लिए खाद्य प्रसंस्करण से कार्यरत स्वसहायता समूहों के प्रत्येक सदस्य को 40 हजार रूपये से प्रारंभिक पूंजी की सहायता दी जाएगी।

Created On :   8 Aug 2023 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story