पन्ना: नपा की पुरानी चौकी से अतिक्रमणकारी को किया गया बेदखल

नपा की पुरानी चौकी से अतिक्रमणकारी को किया गया बेदखल
  • नपा की पुरानी चौकी से अतिक्रमणकारी को किया गया बेदखल
  • नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण तोडकर मुक्त कराई गई अपनी जमीन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के आगरा मोहल्ला स्थित पुराना पावर हाउस चौराहा जहां पर काफी समय पूर्व नगर पालिका की नाका चौकी थी। उस पर शहर के एक अतिक्रमणकारी द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए कब्जा करते हुए कबाड की दुकान संचालित की जा रही थी। शहर के इस महत्वपूर्ण स्थल में नगर पालिका की चौकी पर अतिक्रमण होने के बाद अतिक्रमणकारी को बेदखल करने को लेकर नगर पालिका लगातार प्रयास कर रही थी। इस पर अतिक्रमणकारी द्वारा मामले को न्यायालय तक ले जाया गया था। जिसमें अतिक्रमणकारी के अतिक्रमण को न्यायालय द्वारा अवैध मानते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी थी। न्यायालय के आदेश के बाद नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण को मुक्त कराने को लेकर आज पुलिस एवं राजस्व के सहयोग से कार्यवाही की गई। अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका की टीम पूरे सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुराना पावर हाउस चौराहा पहुंची तथा अतिक्रमणकारी का अतिक्रमण हटवाते हुए बेशकीमती जमीन को मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया गया। इस संबध में सीएमओ नगर पालिका शशिकपूर गढपाले ने बताया कि पुराना पावर हाउस चौराहा में काफी वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा नाका वसूलने के लिए इस स्थल पर चौकी बनाई गई थी। जिसे बाद में सलीम खान द्वारा नगर पालिका को किराया देकर इस स्थल का उपयोग किया जाने लगा।

यह भी पढ़े -पटवारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को

वर्ष २०१६ तक सलीम के द्वारा इसका किराया अदा किया गया। जिसके बाद सलीम खान द्वारा चौकी की भूमि को अपनी भूमि बताते हुए उसे हल्कीबाई से क्रय करना बताते हुए अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था और इसको लेकर उसके द्वारा न्यायालय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-२ पन्ना में वाद दायर कर दिया गया। जहां पर नगर पालिका द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में व्यवहार न्यायाधीश न्यायालय से आवेदक के विरूद्ध आदेश पारित किया गया। इसके बाद उसके द्वारा सत्र न्यायालय में इसकी अपील की गई जहां पर भी न्ययालय द्वारा उसके विरूद्ध में आदेश पारित किया गया। न्यायालय द्वारा आदेश पारित होने के बाद नगर पालिका द्वारा अपनी जमीन को अतिक्रमणकारी से मुक्त कराने का निर्णय लिया गया और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देश पर अतिक्रमणकारी को बेदखल करने का निर्णय लिया गया और आज २४ फरवरी को नगर पालिका की टीम द्वारा अतिक्रमणकारी का कब्जा हटवाकर उसे बेदखल कर अपनी स्वत्व की जमीन पर कब्जा ले लिया गया है तथा जमीन को सुरक्षित करने लिए फेसिंग लगवाते हुए उसमें बोर्ड लगवाया गया है। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा अन्य स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को भी शीघ्र हटवाने की बात कही गई है। कार्यवाही के दौरान ओमप्रकाश खरे, अभिषेक राजपूत, अवध द्विवेदी, के.के. तिवारी, वीरेन्द्र चौरसिया, जीतेन्द्र बाल्मीक, रवि बाल्मीक सहित सफाई अमला शामिल रहा।

यह भी पढ़े -अवैध शराब की जांच के लिए पहुंची पुलिस के साथ हुआ विवाद

Created On :   25 Feb 2024 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story