पन्ना: निर्वाचक नामावली की दरें निर्धारित

निर्वाचक नामावली की दरें निर्धारित
  • निर्वाचक नामावली की दरें निर्धारित
  • लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली की विक्रय दरें निर्धारित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली की विक्रय दरें निर्धारित की गई है। नामावली प्रति उपलब्ध कराने की दर दो रूपए प्रति पृष्ठ नियत है। पवई विधानसभा क्षेत्र के 334 मतदान केन्द्रों के 15 हजार 260 पृष्ठ की नामावली की निर्धारित राशि 30 हजार 520 रूपएए गुनौर विधानसभा क्षेत्र के 277 मतदान केन्द्रों के 13 हजार 886 पृष्ठ की नामावली की निर्धारित राशि 27 हजार 772 रूपए तथा पन्ना विधानसभा क्षेत्र के 290 मतदान केन्द्रों की 14 हजार 763 पृष्ठ की नामावली के लिए 29 हजार 526 रूपए राशि निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े -नैखाई तलैया के पास नीलगाय को वाहन की टक्कर लगने से हुई मौत

जिले के सभी 901 मतदान केन्द्रों के 43 हजार 909 पृष्ठ की निर्वाचक नामावलियों के लिए 87 हजार 818 रूपए राशि निर्धारित है। विधानसभावार निर्धारित दर पर निर्वाचक नामावली क्रय करने के लिए शुल्क राशि चालान द्वारा शासकीय कोषालय में निर्वाचन आय मद 0070-अन्य प्रशासनिक सेवाएं-निर्वाचन-ग-अन्य प्राप्तियां 02-निर्वाचन आय के तहत जमा कर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर निर्वाचन नामावली प्राप्त की जा सकेगी।

यह भी पढ़े -अंतिम दिन इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा यादव सहित १० अभ्यर्थियो ने दाखिल किए नामाकंन

Created On :   5 April 2024 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story