पन्ना: पुरानी बुराई के चलते ढाबा में खाना खा रहे युवक पर हमला, रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने अमानगंज थाने में दर्ज किया मामला

पुरानी बुराई के चलते ढाबा में खाना खा रहे युवक पर हमला, रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने अमानगंज थाने में दर्ज किया मामला
  • पुरानी बुराई के चलते ढाबा में खाना खा रहे युवक पर हमला
  • रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने अमानगंज थाने में दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अधरखुवां निवासी २८ वर्षीय युवक सुरजीत सिंह राजपूत पिता पर्वत सिंह राजपूत उम्र २८ वर्ष के ऊपर पुरानी बुराई के चलते हमला करते हुए मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी सुरजीत की रिपोर्ट पर दो आरोपियो रामसुरेश एवं लोकेन्द्र सिंह पिता राजाराम राजपूत 30 वर्ष दोनो निवासी अधरखुवा थाना अमानगंज के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296,115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना के संबंध में आहत एवं फरियादी सुरजीत ने पुलिस को बताया कि दिनांक ६ जुलाई २०२४ की शाम को लगभग रात ८ बजे की बात है वह एवं रंजीत दहायत रामस्वरूप के ढाबा में खाना खाने गए थे जो दोनों लोग खाना खा रहे थे तभी पुरानी बुराई पर पीछे से रामसुरेश ने लाठी मारी फिर रामसुरेश व लोकेन्द्र सिंह दोनो लाठियों से मारपीट की। दोनों लोग गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

यह भी पढ़े -रथयात्रा महोत्सव पन्ना टू जनकपुर, ठाठ-बाट के साथ रथ में सवार होकर ब्याह रचाने के लिए निकले भगवान श्री जगन्नाथ

Created On :   8 July 2024 7:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story