दो दिवस में करें खाद्यान्न का उठाव, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

दो दिवस में करें खाद्यान्न का उठाव, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर अधिकारियों को टीएल एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों के समयावधि में निराकरण सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं में तत्परतापूर्वक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। संबल पंजीयन के कार्य में तेजी लाने एवं स्थानीय निकायों द्वारा सात दिवस की समयावधि में प्रकरण निराकृत करने सहित आयुष्मान कार्ड के वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेेंशन की ई-केवायसी, तिरंगा ध्वज की राशि शीघ्र जमा कराने, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए अभियान चलाकर समूह द्वारा दो दिवस में शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न के उठाव के निर्देश दिए। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को उचित मूल्य दुकान खोलने के संबंध में निर्देश प्रसारित करने के लिए निर्देशित किया गया।

साथ ही पंचायत की निगरानी समितियों द्वारा खाद्यान्न वितरण की निगरानी और विक्रेता की लापरवाही के संबंध में अवगत कराने और सीएमओ एवं जनपद पंचायत सीईओ को दुकानों के निरीक्षण के माध्यम से प्रतिदिन खाद्यान्न के स्टॉक व वितरण के बारे में अवगत कराने तथा ग्राम जनसुविधा केन्द्र में शिकायत के लिए राशन वितरण पंजी संधारित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि 14 अगस्त तक बनाए जाने वाले विकास पर्व में निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही आम जनता को विकास कार्यों की सौगात की जानकारी भी दें। इसी प्रकार 25 जुलाई से शुरू होने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन के संबंध में 21 से 23 वर्ष आयु की विवाहित महिलाओं और ट्रैक्टरधारी परिवार की महिलाओं के पंजीयन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को पूर्व में किन्हीं कारणोंवश पंजीयन से वंचित महिलाओं की जानकारी संधारित कर तैयार रखने और पंजीयन वाली महिलाओं के डीबीटी सक्रिय खाते एवं ई-केवायसी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पंजीयन के लिए शिविर, स्थान व तिथियां निर्धारित कर प्रचार-प्रसार तथा कर्मचारियों की तैनाती भी करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पूर्व में पंचायत के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी शत प्रतिशत पात्र महिलाओं का योजना में पंजीयन सुनिश्चित करवाएं।

कलेक्टर श्री मिश्र ने जिला योजना अधिकारी को सांख्यिकी पत्रिका अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने और जिला कोषालय अधिकारी को प्रतिदिन हितग्राहीमूलक योजनाओं के लिए ग्लोबल बजट की जानकारी से अवगत कराने तथा अपर कलेक्टर, एनआईसी के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी व कोषालय अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक मॉड्यूल तैयार करने के निर्देश भी दिए। शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्ति के दौरान आने वाली कठिनाईयों के दृष्टिगत सर्विस बुक के बेहतर संधारण के लिए भी निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान गत जून माह में ए-ग्रेड प्राप्त अधिकारियों की प्रशंसा की। साथ ही निरंतर शिकायत के निराकरण के लिए रूचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं की जायज मांगों के निराकरण के लिए कोई कोताही न बरतें। वर्तमान जुलाई माह में अव्वल रैंकिंग के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को ए-ग्रेड प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रयास करने के लिए कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे जबकि नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ और शिक्षा विभाग के बीआरसी वर्चुअली शामिल हुए।

Created On :   25 July 2023 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story