- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बोर्ड परीक्षा में सफल मेधावी...
बोर्ड परीक्षा में सफल मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ जिले की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के निवासी शिक्षक विजय चंसौरिया द्वारा अपनी सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली पूरी राशि दान स्वरूप शिक्षा के लिए समर्पित करते हुए मिशाल पेश की थी। सेवानिवृत्त शिक्षक श्री चंसौरिया द्वारा राशि का दान करते हुए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शिक्षा में मदद मिले तथा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले अपने इस संकल्प को पूरा करते हुए हेमलता विजय चंसौरिया शिक्षा समिति रक्सेहा का गठन करते हुए इसमें सेवानिवृत्ति पर मिली राशि को दान स्वरूप जमा करवाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में गठित समिति के माध्यम से अपना योगदान दिया जा रहा है। समिति की ओर से आज श्रीमती हेमलता विजय चंसौरिया शिक्षा समिति द्वारा पन्ना शहर के श्री जगदीश स्वामी टाउन हाल में कक्षा १०वीं एवं १२वीं की माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर तथा जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ शासकीय सेवा के क्षेत्र में बडी सफलता अर्जित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, समिति के सचिव एवं प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल रक्सेहा विनोद कुमार सक्सेना, समिति सदस्य ग्राम पंचायत रक्सेहा सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया तथा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं तथा जिले की प्रतिभाओं का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसौरिया ने कहा कि हमारे मन में जो विचार उत्पन्न होते हैं, विचार के आधार पर कर्म निश्चित होते हैं। विचार, कर्म व आदत से चरित्र का निर्माण होता है। यदि हम अच्छे से यह पालन करें तो ईश्वर भी हमारे भाग्य को बुरा नहीं लिख सकते।
उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं है और उन्हीं का अस्तित्व रहता है जो उसके लिए संघर्ष करता है। श्री चंसौरिया ने बच्चों ने कहा कि वह मेहनत करें, अच्छे पदों पर पहुंचे लेकिन उसके बाद वह अपने जिले को नहीं भूले। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा कहा गया कि जिस तरह से अपनी सेवानिवृत्ति पर अपने जीवन की पूरी कमाई उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए दान की गई वह पूरे देश के लोगों के लिए मिशाल है। श्री चंसौरिया ने न केवल पेंशन के समय मिलने वाली पूरी राशि दान की बल्कि विद्यार्थियों की नियमित मदद की जा सके इसके लिए उनके द्वारा लोगों के साथ मिलकर ट्रस्ट का गठन किया गया। जिसमें यदि अन्य लोग भी सहभागिता करें तो जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बडा काम मिलकर किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया ने किया।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा १०वीं की परीक्षा में राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में नम्रता यादव, संस्कृति जैन, अविनाश गर्ग, कनिष्का सचान, राज चतुर्वेदी, चंचल विश्वकर्मा, कक्षा १२वीं की परीक्षा में जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों में अंबर तिवारी, सिलोचना प्रजापति, योग्यता ङ्क्षसह, विजयराज पटेल, कश्मा रावत, लल्लू साहू, अर्चना यादव, कक्षा १०वीं जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रिंसी पाण्डेय, अफरीन खातून, मान्या जैन, वैष्णवी पाण्डेय, नीरज यादव, कक्षा १२वीं सीबीएसई बार्ड में प्रियांशी सक्सेना, आदर्श मिश्रा, रिदिम जैन, हेमंत कुमार लोधी, हर्ष वाजपेयी, अतीन्द्र नंदन, प्रिया चनपुरिया, नित्या जैन, अर्जुन अहिरवार, वंदना यादव, राजलक्ष्मी यादव, प्रदीप सिंह यादव, विनय यादव, कक्षा १०वीं सीबीएसई बोर्ड में अनुष्का जैन, शिष्या उपाध्याय, नीति गोस्वामी, अनुराग पटैरिया को सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न उच्च पदों पर चयनित प्रतिभाओं जिसमें प्रेक्षा पाठक डीएसपी, संतोष पटेल डीएसपी, सुप्रिया बागरी तहसीलदार, अंजली शर्मा तहसीलदार, प्रज्जवल चौरसिया आईएफएस, गोल्डी गुप्ता आईपीएस, आस्था गुप्ता एडीओपी व प्रज्ञा चौरहा तलवारबाजी में सिल्वर मैडल जीतने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जो प्रतिभायें उपस्थित नहीं हो सकीं उनके माता-पिता अथवा करीबी परिजनों को सम्मान के रूप में शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
Created On :   3 July 2023 3:34 PM IST