पन्ना: जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालीयन क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालीयन क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज पन्ना के ग्राउण्ड में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालीयन क्रिकेट टूर्नामेण्ट
  • जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालीयन क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के संयोजन में पॉलिटेक्निक कॉलेज पन्ना के ग्राउण्ड में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालीयन क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन सम्पन्न हुआ। टूर्नामेण्ट का शुभारंभ छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस. परमार ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर टॉस करवाते हुए किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का पहल मैच अमानगंज एवं गुनौर महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें गुनौर महाविद्यालय ने जीत हासिल की। दूसरा मैच छत्रसाल महाविद्यालय एवं पवई महाविद्यालय के बीच हुआ छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना ने १० ओवर में ९३ रन का स्कोर खडा किया जिसके जबाव में निर्धारित १० ओवर से पहले ही पवई की टीम ने जीत का लक्ष्य हासिल करते हुए विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय गुनौर तथा पवई के बीच खेला गया जिसमें पवई की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए १२७ रन का स्कोर निर्धारित १० ओवर में खडा किया गया पवई की इस चुनौती को गुनौर महाविद्यालय की टीम पूरी नही कर सकी और पराजय का सामना करना पडा।

यह भी पढ़े -रामचरित लीला में निषाद राज गुहा प्रसंग का हुआ मंचन

इस तरह अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय पुरूष वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पवई को विजेता होने का गौरव हासिल हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सम्पन्न होने के उपरांत खिलाडियों को पुरूस्कृत किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शासकीय महाविद्यालय पवई के खिलाडी आशीष रावत को मैन ऑफ दा सीरीज घोषित किया गया। आयोजित किक्रेट मैच में जिला क्रिकेट संघ की ओर से अंपायर भूमिका हारून एवं अनिल का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। समापन के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य सहित प्राध्यापकगण एस. के. पटेल, पी. पी. मिश्रा,. एस. एस. राठौर एवं शिव गोपाल सिंह, पुष्कर सिंह, श्वेता ताम्रकार तथा क्रीडा अधिकारी पूनम सिंह, नाहिद अख्तर, नीरज सिंह गुर्जर,अरविंद शुक्ला उपस्थित रहे ।प्रतियोगिता के संगठन सचिव एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र यादव द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह,पुष्प गुच्छ शॉल द्वारा स्वागत किया गया। अंत में प्राचार्यएवं अन्य सभी वरिष्ठ प्राध्यापकों की उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता दल को शील्ड प्रदान की गई । एवं आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह भी पढ़े -कार की ठोकर से मोटर साइकिल में सवार पति-पत्नी और बच्चे हुए चोटिल

Created On :   19 Jan 2024 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story