- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- केन्द्र सरकार के प्रस्ताव के विरोध...
पन्ना: केन्द्र सरकार के प्रस्ताव के विरोध में जिला औषधि विक्रेता संघ ने सौंपा ज्ञापन
- केन्द्र सरकार के प्रस्ताव के विरोध में जिला औषधि विक्रेता संघ ने सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्ताव पास करते हुए ओवर द काउन्टर मेडिसन सेल को लेकर एक प्रस्ताव पास किया है। जिसमें ओटीसी प्रोडक्ट किराना, जनरल स्टोर सहित अन्य दुकानों में बिना लाईसेन्स की छूट दी गई है। जिसको लेकर पूरे देश में औषधि विक्रेता संघ ने उक्त प्रस्ताव के विरोध में जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा हैं तथा प्रस्ताव के संबध में पुर्नर्विचार करने का अनुरोध किया गया है। संघ के द्वारा दिये गये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि यदि केन्द्र सरकार द्वारा उक्त प्रस्ताव वापिस नहीं लिया गया तो आन्दोलन भी किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीकांत दीक्षित, सतीश पाठक, संतोष पोहानी, पवन पाठक, अभिषेक चौरसिया, राजू सक्सेना, आलोक जैन, संजय बडेरिया सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की बैठक सम्पन्न
Created On :   16 May 2024 1:12 PM IST