छात्रावास के निरीक्षण में मिली गंदगी, अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस

छात्रावास के निरीक्षण में मिली गंदगी, अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आयुष जनजाति कार्य विभाग के निर्देशानुसार नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजन आर.के.सतनामी द्वारा आश्रमों/छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होनें दिनांक ०३ जुलाई को शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास देवेन्द्रनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था सही नहीं होने तथा छात्रावास में गंदगी पाए जाने तथा अन्य व्यवस्थायें ठीक नही होने पर नाराजगी जाहिर की एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला संयोजक श्री सतनामी ने बताया कि शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास क्रमांक १ तथा अनुसूचित जनजाति जूनियर कन्या छात्रावास ककरहटी के निरीक्षण में भी लापरवाहियां पाई गईं। जिस पर शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास क्रमांक १ की अधीक्षिका श्रीमती संघ मित्रा अहिरवार एवं अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास ककरहटी की अधीक्षिका श्रीमती मीना बागरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Created On :   5 July 2023 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story