- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सवा तीन साल से बंद हीरा खनन...
पन्ना: सवा तीन साल से बंद हीरा खनन परियोजना मझगवां होगी शीघ्र प्रारंभ
- सवा तीन साल से बंद हीरा खनन परियोजना मझगवां होगी शीघ्र प्रारंभ
- एनएमडीसी को खदान पुन: शुरू करने को लेकर मिली आवश्यक स्वीकृतियां, किया गया ड्राई रन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के ग्राम हिनौता में स्थित एनएमडीसी द्वारा संचालित एशिया की एक मात्र मैकेनाईज्ड हीरा खदान मझगवां की संचालन को लेकर तमाम तरह की बाधायें दूर हो गई है। कम्पनी द्वारा हीरा खदान को २०३५ तक संचालित करने के लिए तमाम तरह की अनुमतियां प्राप्त कर ली है और करीब सवा तीन साल से बंद पडी हीरा खदान को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर प्रबंधन द्वारा आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। मझगवां स्थित एनएमडीसी हीरा खदान ०१ जनवरी २०२२ को पर्यावरण स्वीकृति न मिलने से बंद हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट और केन्द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु मंत्रालय तक हीरा खदान को पुन: चालू किए जाने की अनुमति संबंधित मामला पहँुचा और इसको लेकर कम्पनी तथा सरकार की ओर से प्रभावी तरीके से अपना पक्ष रखा जिसके बाद मझगवां हीरा खदान को संचालन को लेकर कम्पनी को सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त हो गई। अनुमति प्राप्त होने के बाद सुचारू रूप से हीरा उत्खनन कार्य करने से पूर्व कम्पनी द्वारा मशीन और प्लांट चलाकर ड्राई रन करने के बाद हीरा उत्खनन कार्य की जांच की गई। कम्पनी द्वारा अब औपचारिक रूप से हीरा खदान के संचालन का शुभारंभ किए जाने को लेकर तैयारियां शुरू की गई है और इसके लिए शुभ मुहूर्त देखकर औपचारिक शुभारंभ किए जाने की जानकारियां सामने आई है।
यह भी पढ़े -केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाभाविन्त विभिन्न ग्रामों में हुआ कलश यात्रा का आयोजन
दो पट्टों पर खदान संचालन की मिली अनुमति
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट और केन्द्रीय पर्यावरण जल और जलवायु मंत्रालय की ओर से एनएमडीसी प्रबंधन को दो पट्टों की अनुमति दी गई है। मुख्य खनन पटटा में ११३.३२२ हेक्टेयर वन भूमि और अनुपूरक खनन पट्टा में १६२.६३१ हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इसमें ७४.०१८ हेक्टेयर वन भूमि और ८६.६१३ हेक्टेयर गैर वन भूमि है। किंबरलाइट पाइप लाइन मुख्य खनन पट्टे में शामिल है। इससे पहले मंत्रालय ने एनएमडीसी को वर्ष २००६ में २७५.९६३ हेक्टेयर क्षेत्र से ०१ लाख कैरेट प्रतिवर्ष २०३५ तक के लिए हीरा खनन को फिर से मंजूरी मिल गई है।
यह भी पढ़े -ग्राम सुनवानीकला में ऑटो चालक का रास्ता रोककर की गई मारपीट
Created On :   16 March 2024 7:34 AM GMT