- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मसूर की राशि का भुगतान कराये जाने...
पन्ना: मसूर की राशि का भुगतान कराये जाने की कलेक्टर से की मांग
- मसूर की राशि का भुगतान कराये जाने की कलेक्टर से की मांग
- कई बार अवगत कराने के बाद समाधान नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा निवासी कृषक अमित कुमार गोस्वामी पिता सुरेश कुमार गोस्वामी द्वारा कलेक्टर पन्ना को एक लिखित पत्र देकर भावातंरण योजना अंतर्गत प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति सुगरहा मे दिनांक २१ मई २०२४ एवं २३ मई २०२४ को जमा की गई कुल ५० क्विंटल मसूर की राशि का भुगतान किए जाने की मांग की गई है। कृषक द्वारा लिखित आवेदन में कलेक्टर को बताया कि उसके द्वारा जमा की गई मसूर ५० क्विंटल की राशि का भुगतान उसे प्राप्त नही हुआ है जिसकी शिकायत उसके द्वारा खाद्या एवं आपूर्ति विभाग पन्ना सहकारिता विभाग, उपसंचालक कृषि को पूर्व में की जा चुकी है तथा कई बार अवगत कराने के बाद समाधान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े -करीब 80 लाख हो सकती है पन्ना में मिले 19.22 कैरेट हीरे की कीमत कलेक्टर सुरेश कुमार
दिनांक ९ जून को कलेक्टर पन्ना के समक्ष भी शिकायत की गई थी जिसका निराकरण नही किया गया है। जिले के अधिकारियों द्वारा सुनवाई नही होने पर उसने सीएम हेल्प लाइन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिस पर अधिकारियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उसके द्वारा मसूर की फसल वापिस ले ली गई है जबकि मेरे द्वारा न ही अपनी मसूर उठाये और न ही उसकी राशि प्राप्त हुई है उसने कहा कि यदि सात दिन के अंदर यदि उसकी फसल या राशि प्राप्त नही होती तो वह न्यायालय की शरण लेने के लिए मजबूर होगा।
यह भी पढ़े -व्यापक भ्रष्टाचार व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा का जंगी प्रदर्शन, पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा के कार्यकर्ता
Created On :   25 July 2024 2:38 PM IST