श्री जुगल किशोर मंदिर में साफ -सफाई करवाये जाने की मांग

श्री जुगल किशोर मंदिर में साफ -सफाई करवाये जाने की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व श्री जुगल किशोर मंदिर में प्रतिदिन दर्शनों के लिए जाने वाले श्रृद्धालु सुशील खरे ने कहा है कि इस समय बुंदेलखंड की आस्था का केंद्र श्री जुगल किशोर मंदिर में चारों तरफ चल रहे निर्माण कार्य की सामग्री फैली पड़ी हुई है जिसके कारण वहां पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। श्री खरे ने कहा कि यह कार्य कब पूरा होना है इसकी क्या समय सीमा है इसका भी लेखा-जोखा वहां पर कुछ नहीं दिखाई देता। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक पन्ना शहर शहर सहित आसपास के जिलों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं जिससे उनको इस प्रकार की अव्यवस्था से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भी पर्व बृहद रूप में मनाया जाता है इसलिए यहां पर जो भी सामग्री इधर-उधर पड़ी हुई है उसको साफ किया जाए जिससे आने वाले त्यौहार में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। श्री खरे ने कहा कि मंदिर प्रबंधन को भी चाहिए कि वह प्रतिदिन मंदिर के अंदर एवं बाहर साफ -सफाई की व्यवस्था की निगरानी करें।

Created On :   20 Aug 2023 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story