पन्ना: जिले में दस्तक अभियान का किया गया शुभारम्भ, 25 जून से 27 अगस्त तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान

जिले में दस्तक अभियान का किया गया शुभारम्भ, 25 जून से 27 अगस्त तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान
  • जिले में दस्तक अभियान का किया गया शुभारम्भ
  • 25 जून से 27 अगस्त तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन के महत्वपूर्ण दस्तक अभियान के तहत दिनांक २५ जून २०२४ से पन्ना शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक ०२ के आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक ५ से किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. डी.के. गुप्ता द्वारा बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसके साथ ही सम्पूर्ण जिले में आज से दस्तक अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा घर-घर दस्तक देकर 6 माह से 05 साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई जायेगी एवं कुपोषित बच्चों की पहचान करना, बच्चों में जन्मजात विकृति की पहचान, एनीमिया की पहचान इत्यादि मुख्य गतिविधियां की जायेगी एवं बच्चों को सम्पूर्ण उपचार प्रदान किया जायेगा। शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान डॉ. डी.के. गुप्ता जिला स्वास्थ अधिकारी, डॉ. हिमांशु वर्मा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. संजय अहिरवाल प्रभारी जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर, एएनएम रानी यादव एवं आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत हिनौता में टाईगर तथा बंदरों से परेशान ग्रामवासी, क्षेत्र संचालक को सौंपा ज्ञापन

Created On :   26 Jun 2024 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story