पटवारी भर्ती परीक्षा: पटवारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को

पटवारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को
  • कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी
  • पटवारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है। मंडल के निर्देशानुसार पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं दस्तावेजों का सत्यापन जिला स्तर पर किया जाना है। पन्ना जिले के लिए परीक्षा में चयनित 88 अभ्यर्थियों के सत्यापन और दस्तावेज परीक्षण के लिये काउंसलिंग 24 फरवरी को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालयए पन्ना में प्रात: 10 बजे से की जायेगी। कलेक्टर हरजिंदर सिंह द्वारा सत्यापन और परीक्षण कार्य के लिये अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं।

यह भी पढ़े -अवैध शराब की जांच के लिए पहुंची पुलिस के साथ हुआ विवाद

शासन के निर्देशानुसार पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आयु संबंधी प्रमाण-पत्र, कक्षा 10वीं की मार्कशीट अथवा जन्म प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी स्नातक डिग्री, जाति प्रमाण-पत्रए नि:शक्तजनों हेतु नि:शक्तता का प्रमाण-पत्र, भूतपूर्व सैनिकों के लिए तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, बोनस अंक प्राप्त हों तो संबंधित प्रमाण-पत्र, सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण स्कोर कार्ड यदि हो। संविदाकर्मी वर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को परिशिष्ट क एवं ख में जानकारी तथा आयु सीमा में कोई लाभ लिया गया है तो संबंधित प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ 2 स्व-प्रमाणित सत्यापित छायाप्रतियां लेकर आनी होंगी।

यह भी पढ़े -तिलक कार्यक्रम से वापिस लौट रहे नवयुवक की सड़क हादसे में मौत

Created On :   24 Feb 2024 10:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story