योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्या हाई स्कूल रैपुरा में बनी विवाद की स्थिति

योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्या हाई स्कूल रैपुरा में बनी विवाद की स्थिति

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल के परिसर की जमीन को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है बताया जा रहा है कि पूर्व में विद्यालय के परिसर की जमीन से कुंभकार समाज के लोगों द्वारा मिट्टी निकाली जाती रही किन्तु विद्यालय की बांउड्रीवॉल बन जाने के बाद उनका कार्य प्रभावित हुआ है। इसी बात को लेकर कुंभकार के समाज के लोगों द्वारा नाराजगी जाहिर की जा रही है। शासकीय कन्या हाई स्कूल में आज योग दिवस के आयोजन कार्यक्रम के दौरान उस समय अप्रिय स्थिति बन गई जब कुमरगढ़ा जमीन के विवाद को लेकर आधा सैकड़ा के लगभग महिलायें तथा पुरूष जबरदस्ती विद्यालय के गेट के अंदर घुस गए और उन्होंने विद्यालय के मैदान में गड्ढे खोदकर अतिक्रमण करने के लिए तार की फेंसिंग करना शुरू कर दिया जिस पर मौजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा रोकने की कोशिश की गई परंतु वह नहीं रूके जिसके बाद विद्यालय प्राचार्य ने द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

जिसके बाद पुलिस एवं हल्का पटवारी मौके पर पहुंच गए और समझाईश देकर अतिक्रमणकारियों को रोका गया। काफी देर तक विद्यालय में तनाव को स्थिति बनी रही इस दौरान अतिक्रमण करने के लिए पहँुचे लोगों द्वारा अभ्रदता की गई विद्यालय की छात्रा साक्षी ने बताया कि जब वह योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर विद्यालय पहँुची तब वहां भीड़ के बर्ताव को लेकर वह तथा अन्य छात्राऐं बुरी तरह डर गइं। छात्रा श्रेया अग्रवाल ने बताया कि छात्रायें योग दिवस की तैयारी कर रही थी तभी भीड़ अचानक घुस गई। कुछ छात्राओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की परंतु भीड़ शमिल लोगों द्वारा अभद्रता करते हुए उन्हे वहां से भगा दिया गया।

Created On :   22 Jun 2023 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story