कांग्रेस नेता ने मकरदगंज व झरकुआ में ग्रामीणों से की मुलाकात

कांग्रेस नेता ने मकरदगंज व झरकुआ में ग्रामीणों से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीसीसी मेम्बर व कांग्रेस नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने आज पन्ना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मकरदगंज व झरकुआ पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात की। साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जो आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जो पांच प्रमुख वादे जनता से किए गए हैं उसको विस्तार से बतलाया। श्री दीक्षित ने कहा कि इस समय नारी सम्मान योजना के तहत जो महिलाओं को १५०० रूपए हर माह दिए जाने का वचन दिया गया है उसके आवेदन फार्म जरूर भरवायें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दें। कांग्रेस नेता श्री दीक्षित ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व मध्य प्रदेश की सरकार के समय मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है।

इसके मद्देनजर कमलनाथ ने ऐतिहासिक घोषणा करते हुए प्रदेश में घरेलू गैस सिलेण्डर ५०० रूपए में उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। इसी तरह किसानों के कर्ज माफी की प्रक्रिया आगे बढाई जायेगी, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो अघोषित विद्युत कटौती हो रही है इससे उमस भरी गर्मी में जनता परेशान हो रही है यदि इसमें शीघ्र सुधार नहीं किया जाता तो इस समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। विगत दिनों मकरदगंज निवासी रूपनारायण मिश्रा के ज्येष्ठ पुत्र का बीमारी के चलते निधन हो जाने पर उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। कांग्रेस नेता के भ्रमण के दौरान उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, शिवप्रकाश दीक्षित, वेद प्रकाश रैकवार, उपसरपंच मनोज मिश्रा, पूर्व पार्षद भोले कुशवाहा, इमरान राईन सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Created On :   26 Jun 2023 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story