- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लक्ष्य असेसमेंट में सामुदायिक...
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्वालीफाई: लक्ष्य असेसमेंट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ क्वालीफाई
- मातृत्व एवं शिशु मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से
- लक्ष्य असेसमेंट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ क्वालीफाई
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। मातृत्व एवं शिशु मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से लक्ष्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विगत १३ मई २०२४ को स्टेट भोपाल से आई टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर का विभिन्न मानकों के आधार बिन्दुओ पर निरीक्षण किया गया था। लक्ष्य असेसमेंट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर क्वालीफाई हो गया है। जिस पर जिले नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के.त्रिपाठी द्वारा बीएमओ शाहनगर सहित समस्त स्टॉफ टीम को बधाई दी गई है।
यह भी पढ़े -ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरकर बूचडखाने ले जाये जा रहे ६२ नग बैल-बछड़े बरामद, मुटवा के जंगल पहुंचकर पुलिस ने की कार्यवाही
बीएमओ शाहनगर सर्वेश लोधी में इस संबध में बताया कि हमारी पूरी टीम की मेहनत से लक्ष्य उपलब्धि में हमें सफलता प्राप्त हुई है जिसके लिए टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। आगे आने वालो दिनों में भी टीम भावना के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ के लिए मिलकर हम सब कार्य करेगें। लक्ष्य असेसमेंट में मिली इस उपलब्धी में सभी नर्सिंग आफिसर लेबर रूम इंचार्ज सुमन दुबेदी, बीपीएम दिनेश मिश्रा, रेडियोग्राफर एन. के. कुशवाहा, बीसीएम अवनीश श्रीवास्तव, सुपरवाइजर अकलिया प्रसाद चौधरी सहित आपरेटर विमल खरे, लैब टैक्नीशियन संतोष मानकर, बृजलाल चौधरी फार्मासिस्ट, अनुरूप चङार एवं वाहन चालक हरिशरण खरे आदि द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में नगरीय निकायों की रैंक बेहतर करने के संबंध में दिए निर्देश
Created On :   2 Aug 2024 11:58 AM IST