पन्ना: महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सुरत्ना का हुआ विमोचन

महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सुरत्ना का हुआ विमोचन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में गत दिनांक २९ दिसम्बर को महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सुरत्ना का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक पत्रिका २०२३-२४ के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेश गौतम तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात वार्षिक पत्रिका सुरत्ना का सामूहिक रूप से विमोचन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेश गौतम ने महाविद्यालय के विकास एवं छात्र हित में जनभागीदारी समिति के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा ने छात्रों के व्यक्तित्व विकास में पत्रिका के योगदान पर चर्चा की तथा कहा कि पत्रिका महाविद्यालय की गतिविधियों का दर्पण है पत्रिका में छात्रों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र अपने विचार रखे जो कि सराहनीय है। पत्रिका की प्रमुख संपादक डॉ. मनोरमा गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं सहयोग संपादक डॉ.कविता परवंदा, डॉ. रजनीश चोैरसिया, द्वारा किया गया। पत्रिका के लोकापर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.पी.एस.परमार, प्रशसानिक अधिकारी डॉ.पी.पी. मिश्रा सहित प्राध्यापकगण डॉ. ऊषा मिश्रा, डॉ. उमा त्रिपाठी, डॉ. एस.एस. राठौर, डॉ. जे.के. वर्मा, डॉ. एस. के.पटेल, डॉ. आर.एम. दत्ता, डॉ. विनय श्रीवास्तव शाहिद समस्त सहायक अध्यापक अतिथि विद्वान एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Created On :   31 Dec 2023 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story