पन्ना: कलेक्टर्स ने बैंकर्स के साथ की बैठक, समय सीमा में हितग्राहीमूलक प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर्स ने बैंकर्स के साथ की बैठक, समय सीमा में हितग्राहीमूलक प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश
  • कलेक्टर्स ने बैंकर्स के साथ की बैठक
  • समय सीमा में हितग्राहीमूलक प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न हितग्राहीमूलक स्वीकृत व लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य अनुसार एक माह में अनिवार्य रूप से अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएलसीसी की त्रैमासिक बैठक में बैंकवार सीडी रेशियो व वसूली की अद्यतन प्रगति सहित अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन व उपलब्धियों पर चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली। नाबार्ड संस्था की गतिविधियों और वित्तीय साक्षरता शिविर एवं रोजगारमूलक प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि सभी बैंकर्स प्राथमिकता के साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रकरणों के सबमिशन, स्वीकृति व वितरण कार्य में प्रगति लाएं। रोजगारमूलक विभागों के अधिकारियों द्वारा भी निरंतर समन्वय के साथ कार्य किया जाए। किसी भी स्थिति में अधिक अवधि तक प्रकरण लंबित न रहे और शासन के मंशानुरूप आमजनों को बैंकों के माध्यम से क्रियान्वित गतिविधि व योजनाओं का लाभ समय पर मिलना सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों को लंबित वसूली कार्य में तेजी लाने के लिए बकायादारों के चिन्हांकन सहित तहसीलदार कार्यालय में आरआरसी फाइल कराने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़े -पन्ना टाइगर रिजर्व के उडनदस्ता दल ने जब्त की अवैध सागौन की लकडी

साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ रिकवरी अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय रोजगारमूलक प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों द्वारा विभाग के माध्यम से प्रस्तुत आवेदनों पर नियमानुसार अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। हर स्थिति में लक्ष्य अनुरूप प्रगति के लिए जरूरी कार्यवाही कर समयबद्ध तरीके से हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाए। इस कार्य में माहवार लक्ष्य निर्धारित कर अधिकारी और बैंकर्स गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें और प्रत्येक माह प्रगति की मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित की जाए। जिला कलेक्टर द्वारा बैंक शाखाओं में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर हितग्राहीमूलक योजनाओं के सभी कार्यों में गति लाने के सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने वित्तीय साक्षरता शिविर की गतिविधियों और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली। नाबार्ड के प्रतिनिधि विवेक गुप्ता द्वारा अजयगढ विकासखण्ड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्वसहायता समूहों की महिलाओं के साथ शुरू की गई आजीविका गतिविधि के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया। बैठक में आरबीआई के प्रतिनिधि सहित लीड बैंक अधिकारी समा बानो एवं बैंकों के शाखा प्रबंधक व संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -वैष्णव माता आईटीआई में मनीवाईज वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Created On :   26 Jun 2024 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story