पन्ना: कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा
  • कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा
  • निर्माण विभागों के अधिकारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर समस्त निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराने तथा निरंतर मॉनीटरिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही विभागवार वृहद निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी लेकर पूर्ण हो चुके एवं आगामी दिनों में पूर्णता वाले निर्माण कार्यों का जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण कराने के लिए कहा। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अवरोध की स्थिति में अविलंब अवगत कराने तथा एजेंसी को निर्धारित शर्त अनुसार कार्य पूर्ण कराने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -भाजपा बृजपुर मंडल की बैठक में पहुंचे जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारी ने किया पहली बार पहुंचने पर स्वागत

Created On :   27 Jun 2024 5:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story