- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लोकसभा...
पन्ना: कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लोकसभा निर्वाचन की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा
- कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लोकसभा निर्वाचन की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा
- लंबित प्रकरणों का शीघता से निराकृत करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक के मौके पर विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में विभिन्न लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों को निर्वाचन के संबंध में सौंपे गए विभिन्न दायित्वों का गंभीरतापूर्वक एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निराकरण करने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाहियां समयावधि में संपादित करने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। टीएल बैठक के आरंभ में जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन और कार्ययोजना की जानकारी भी ली। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में संबंधित अधिकारी दैनिक रूप से वांछित प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में बगैर अनुमति अथवा सूचना के मुख्यालय न छोडें।
यह भी पढ़े -पेड़ काटने के विवाद में मारपीट, डायल 100 के चालक की दबंगई, शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को थाना में बैठाया
मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। इसी तरह मतगणना स्थल पर भी आयोग की गाइडलाइन अनुसार जरूरी व्यवस्थाओं के लिए पूर्व तैयारी कर लें। सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन करें। उन्होंने खजुराहो संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय स्तर पर नामांकन की तैयारी संबंधी व्यवस्थाओंए निर्वाचन प्रशिक्षणए मतदाता जागरूकता गतिविधियों के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। साथ ही सभी लोकसेवकों से निर्वाचन प्रशिक्षण बेहतर तरीके से प्राप्त करने की अपेक्षा की। जिला कलेक्टर ने संयुक्त दल के माध्यम से निर्वाचन गतिविधियों की सतत् मॉनीटरिंग सहित आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के पूर्व से निर्माण विभागों द्वारा संचालित कार्यों की सूची अविलंब आयोग को प्रेषित करने के संबंध में उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि रबी सीजन अंतर्गत जिले के सभी गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े -ट्रक से क्रॉसिंग के दौरान खाई में गिरा बाइक सवार, हालत गंभीर
इस संबंध में चेक लिस्ट अनुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दृष्टिगत विभागीय अधिकारी उपलब्ध एवं आवश्यक बजट राशि का आंकलन कर विभिन्न मद में उपयोगितानुसार जरूरी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत योजनाओं की जानकारी भी ली। इसी तरह सीएम हेल्पलाइन की विभागीय रैंकिंग में सुधार व अव्वल श्रेणी के लिए तीन दिवस में आवश्यक प्रयास कर शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने तथा शिकायतकर्ता से संपर्क कर प्रत्येक आवेदन के परीक्षण व निराकरण के लिए सार्थक प्रयास करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय सहित अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े -सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न, जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभिन्न विषयों पर समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
Created On :   19 March 2024 2:50 PM IST