कलेक्टर ने अनुपयोगी एवं खुले बोरवेल बंद करने के संबंध में दिए निर्देश

कलेक्टर ने अनुपयोगी एवं खुले बोरवेल बंद करने के संबंध में दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने जिले में निजी व शासकीय तथा अनुपयोगी खनित नलकूपों को बंद करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे नलकूपों की सूची तैयार करें और कैप से बंद कराने का कार्य गांव व ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्ण किया जाए। इसी तरह पीएचई द्वारा खनित व अनुपयोगी नलकूप भी बंद कराया जाए। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओए सभी जनपद पंचायत सीईओ और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक निर्देश जारी कर निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   22 Jun 2023 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story