- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान...
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के साथ जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज संपन्न हो रही मतदान प्रक्रिया का मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के रिक्त पद के चुनाव के लिए कुल 90 मतदान केंद्र बनाए गए थे। अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित सदस्य पद के चुनाव में 4 अभ्यर्थी मैदान में हैं। शाहनगर विकासखंड के 28 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सुबह मतदान प्रारंभ होने के पहले बिसानी, चौपरा, अतरहाई, तिदुनी खमतरा सहित शाहनगर ग्राम पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मॉकपोल प्रक्रिया देखी तथा मतदान केंद्रों पर साफ.-सफाई सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान के लिए सूचित करने के निर्देश भी दिए। अधिकारीद्वय ने गांव के मतदाताओं को निर्भीक होकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मतदानकर्मियों से मतदाताओं की संख्या और मतदान प्रतिशत की जानकारी भी ली। पीठासीन अधिकारी की डायरी व निरीक्षण पंजी भी देखी। पीठासीन और मतदान अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश भी दिए।
37.20 प्रतिशत हुआ मतदान
जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में 37.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान शांतिपूर्ण व निर्विघ्न तरीके से संपन्न हुआ। मतदान उपरांत स्ट्रॉग रूम आजीविका मिशन कार्यालय शाहनगर में मतदान सामग्री जमा की गई। विकासखण्ड स्तर पर 17 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना और सारणीकरण किया जाएगा जबकि जिला मुख्यालय पर 19 जून को परिणाम की घोषणा होगी।
Created On :   14 Jun 2023 4:02 PM IST