- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएमएचओ ने किया दस्तक अभियान का...
पन्ना: सीएमएचओ ने किया दस्तक अभियान का निरीक्षण
- 25 जून से 27 अगस्त तक चलाये जाने वाले दस्तक सह डायरिया अभियान
- सीएमएचओ ने किया दस्तक अभियान का निरीक्षण
डिजिटव डेस्क, पन्ना। 25 जून से 27 अगस्त तक चलाये जाने वाले दस्तक सह डायरिया अभियान का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय द्वारा निरीक्षण किया गया। शिशु मृत्यु एवं बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा 0 से 05 वर्ष तक के बच्चोंा के घर-घर जाकर उनकी चिकित्सीय जॉच, आवश्यक उपचार, प्रबंधन हेतु गतिविधियॉ संचालित की जा रही है। जिसमें गंभीर कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, बालकालीन दस्तक रोग की पहचान, जन्मजात विकृतियों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल का कार्य किया जा रहा है साथ ही 9 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन, अनुपूरण पिलाया जा रहा है एवं शिशु बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को दी रही है।
यह भी पढ़े -ऑडियो काल रिकार्डिंग से सरसों की खरीदी में सामने आई धांधली, सरसों की गुणवत्ता को पास कराने के एवज में ४० रूपए प्रति क्विंटल की दर से वसूली के आरोप
सीएमएचओ द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्रों जरूआपुर एवं दहलान चौकी अंतर्गत आने वाले ग्रामों मनौर, कुडारी, खजुरी के उच्च जोखिम क्षेत्रों में भ्रमण कर दस्तक दल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. गुजंन सिंह द्वारा देवेन्द्रवनगर ब्लॉक के शहरी क्षेत्र एवं ग्राम बडवारा में दस्तिक दल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ की जानकारी ली एवं घर-घर भ्रमण कर समुदाय को स्वदच्छतता विषय पर समझाइश दी।
यह भी पढ़े -आकाशीय बिजली से संभावित दुर्घटनाओं से स्वयं को बचायें, बचाव के दिशा-निर्देशों का करें पालन
Created On :   29 Jun 2024 5:03 AM GMT