पन्ना: सीएमएचओ ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण

सीएमएचओ ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने
  • सीएमएचओ ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने उपस्वास्थ्य केन्द्र तारा का निरीक्षण किया। जिसमें नियमित टीकाकरण अंतर्गत टीकाकृत बच्चों एवं गर्भवती माताओं की जानकारी ली एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के रिकार्ड संधारण की जांच कर उनको प्रदान की गई सेवाओं की जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई के निरीक्षण के दौरान संस्था के मेटरनिटी वार्ड, जनरल वार्ड, लैब, एनआरसी के रिकार्ड संधारण एवं साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीएमएचओ के साथ बीएमओ पवई डॉॅ. विवेक मेहुरिया सहित संबधित कर्मचारियों को अनमोल पोर्टल, दस्तक अभियान, टीकाकरण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत उपलब्धि के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिले से डीव्हीएसके नरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -दुकान में घुसकर चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी किए गए सोने के जेवर बरामद, मामले में पकडे गए नाबालिग के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   3 July 2024 5:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story