सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीएम राईज तथा डायमण्ड पब्लिक स्कूल को मिला पहला स्थान

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीएम राईज तथा डायमण्ड पब्लिक स्कूल को मिला पहला स्थान

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सशस्त्र और गैर शस्त्र परेड सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक पीटी प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र रहे। सीनियर और जूनियर वर्ग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुईं। सीनियर वर्ग में सीएम राइज स्कूल को प्रथम लिस्यु आनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय और शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उमा विद्यालय को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह जूनियर वर्ग में डायमंड पब्लिक स्कूल को प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया को द्वितीय और महर्षि विद्या मंदिर उमा विद्यालय को तृतीय स्थान मिला।

बेहतर प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया पुरूस्कृत

मुख्य अतिथि द्वारा बेहतर परेड प्रदर्शन के लिए भी पुरस्कार वितरित किए गए। सशस्त्र बल परेड वर्ग में जिला पुलिस बल को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल की 10वीं वाहिनी सागर को द्वितीय और होमगार्ड की टुकडी को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय की एनसीसी टुकडी को प्रथम, एनएसएस टुकडी को द्वितीय और स्काउट-गाइड टुकडी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। इसके अतिरिक्त विभिन्न शासकीय दायित्वों के निर्वहन में बेहतर कार्य के लिए भी अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, नपा उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया।

Created On :   17 Aug 2023 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story