- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खड़े ट्रक से टकराई कार, चाचा-भतीजी...
Chhindwara News: खड़े ट्रक से टकराई कार, चाचा-भतीजी की मौत, तीन गंभीर, प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था नामदेव परिवार
- खड़े ट्रक से टकराई कार
- चाचा-भतीजी की मौत तीन गंभीर
- प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था नामदेव परिवार
Chhindwara News: चौरई के झिलमिली और सिहोरा के बीच शुक्रवार देर रात भीषण सडक़ हादसा हुआ। यहां सडक़ पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से कार जा टकराई। हादसे में कार सवार चाचा और भतीजी की मौत हो गई। चालक समेत चार लोगों को गंभीर चोट आई है। परासिया निवासी नामदेव परिवार अस्थि विसर्जन कर प्रयागराज से लौट रहा है। चालक की शिकायत पर पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि परासिया निवासी नामदेव परिवार के पांच सदस्य अस्थि विसर्जन कर शुक्रवार को अर्टिका कार से प्रयागराज से लौट रहे थे। रात लगभग ११.३० बजे चौरई के झिलमिली और सिहोरा के बीच सडक़ पर खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से कार जा टकराई। हादसे में ६० वर्षीय ललित पिता चुन्नीलाल नामदेव और उनकी भतीजी ४२ वर्षीय लता पति अमित नामदेव की मौके पर मौत हो गई। वहीं अमित पिता पारसनाथ नामदेव, राजकमल पिता दामोदर नामदेव, सावित्री पति हेमंत नामदेव और चालक दिनेश मसराम को गंभीर चोट आई है।
आज परासिया में था १३ वीं का कार्यक्रम-
- मृतक ललित नामदेव के छोटे भाई दामोदर की पत्नी का निधन हो गया था। दसवें पर परिवार के सदस्य फूल और अस्थियां विर्सजन कर प्रयागराज गए थे। रविवार को परासिया में १३ वीं का कार्यक्रम था। इसके पूर्व परिवार सडक़ हादसे का शिकार हो गया।
टक्कर के बाद कार केे परखच्चे उड़े-
झिलमिली के समीप खड़े ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार के मलबे में सवार बुरी तरह से फंस गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
Created On :   5 Jan 2025 4:36 PM IST