पन्ना: छत्रशाल महाविद्यालय का पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में हुआ उन्नयन

छत्रशाल महाविद्यालय का पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में हुआ उन्नयन
  • छत्रशाल महाविद्यालय का पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेेंस में हुआ उन्नयन
  • पन्ना विधायक ने फीता काटकर किया समारोहपूर्वक शुभारंभ
  • वर्चुअली रूप से जुडे सांसद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सरकार की मंशा है कि उच्च शिक्षा में समय की मांग के अनुरूप छात्र-छात्राओं को कोर्स पढने को मिले जिससे उन्हें शीघ्रता के साथ रोजगार उपलब्ध हो सके। इसी के तहत प्रत्येक जिले में एक शासकीय महाविद्यालय का चयन पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन करने के लिए किया गया है। जिसमें पन्ना के अग्रणी शासकीय छत्रशाल शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय का चयन भी शासन द्वारा किया गया है। जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार १४ जुलाई को पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा वर्चुअली रूप से जुडे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पन्ना व पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के अन्तर्गत स्थापित विद्यार्थी पुस्तक सहायता केन्द्र, विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ तथा भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ का शुभांरभ किया गया।

यह भी पढ़े -आईटीआई में किया गया ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन, ३२ छात्र-छात्राओं का किया गया चयन

इसके बाद सभी अतिथियों ने विद्यावन में पौधारोपण किया। उद्घाटन समरोह में उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया एवं महाविद्यालय द्वारा तैयार किये गये बुकलेट अतिथियों को दिए गए। इसके बाद प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार का स्वागत भाषण हुआ एवं उन्होंने प्रधामंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स की अवधारणा से सभी लोगों को अवगत कराया। इसी क्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष राजेश गौतम ने अपने उद्बोधनमें महाविद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर विशेष चर्चा की। गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि जिले में मेडिकल कॉलेज जल्द ही अपने वास्तविक स्वरूप में आयेगा साथ ही उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं की भी विशेष चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक पन्ना ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने महाविद्यालय द्वारा नैक बी++ ग्रेड प्राप्त करने पर सभी को बधाई दी एवं महाविद्यालय में जो भी विषय या संकाय संचालित नहीं है उन्हें भविष्य में संचालित करवाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े -बिटनरी से रानीबाग मार्ग की सड़क में भरा पानी, राहगीर हो रहे परेशान, वाहनों को निकलने में दिक्कत

इंदौर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का दिखाया गया प्रसारण

संपूर्ण कार्यक्रम का टू-वे प्रसारण किया गया। मुख्य उद्घाटन समारोह इंदौर से सम्पन्न हुआ। इंदौर में सम्पन्न उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स के लिये प्रदेश सरकार को बधाई दी एवं मध्यप्रदेश द्वारा सर्वप्रथम नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं समस्त मध्यप्रदेश को शुभाकामनायें दीं। इन्दौर से प्रसारित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भाषण को भी उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुना।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा में प्राचीन चौपड़े की बदली सूरत, पंचायत ने करवाया जीर्णाेद्धार, पत्थरों में बनी नक्काशी को सहेज कर पुन: लगाया गया

वहीं इस कार्यक्रम में विधायक पवई प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष पन्ना श्रीमती मीना राजे परमार, नगर पालिका पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत संघ प्रिय एवं अन्य शासकीय अधिकारी जिसमें एसडीएम, एसडीओपी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी, बाबूलाल यादव, आशुतोष मेहदेले, महाविद्यालय के पूर्व छात्र सुरेन्द्र सिंह परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र शुक्ला, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष तरूण पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता अंकुर त्रिवेदी, एडवोकेट दयानिधि सिंह बुंदेला तथा जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने महाविद्यालय में संचालित होने वाली विद्यार्थी बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर शुभांरभ किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के सदस्यों का विशेष सहायोग प्राप्त हुआ एवं नगरपालिका के पार्षद भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. बी.एन. जायसवाल एवं जनभागीदारी के सदस्य राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया।

Created On :   15 July 2024 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story