- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बसपा के अज्ञात अभ्यर्थी एवं...
पन्ना: बसपा के अज्ञात अभ्यर्थी एवं कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
- पन्ना कोतवाली में बसपा के अज्ञात अभ्यर्थी एवं कार्यकर्ताओं के विरूद्ध
- बसपा के अज्ञात अभ्यर्थी एवं कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली में बसपा के अज्ञात अभ्यर्थी एवं कार्यकर्ताओं के विरूद्ध आदर्श आचरण की धारा १४४ के आरोप में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। घटना प्रकरण को लेकर धनीराम अहिरवार प्रभारी नायब तहसीलदार सामान्य निर्वाचन शाखा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक २ अप्रैल को दोपहर करीब २ बजे वह जिलादण्डाधिकारी एवं लोकसभा चुनाव रिटर्निग आफिसर पन्ना के कार्यालय में अभ्यर्थी के नामांकन पत्र जमा कराने प्रक्रिया में शांति व्यवस्था ड्यूटी में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप कार्यरत थे उसी समय बहुजन समाज के पार्टी के अभ्यर्थी अज्ञात द्वारा अपने साथ लगभग ४०-५० कार्यकर्ताओं के साथ झण्डा व तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए निर्र्धारित १०० मीटर की परिधि को तोडकर गेट नंबर ३ तक पहँुच गए तो उनके द्वारा एवं व्यवस्था में लगाए गए पुलिस बल के द्वारा नियमानुसार पांच व्यक्तियों को छोडकर आदर्श आचारण संहिता एवं धारा १४४ के प्रभावशील आदेश की जानकारी देकर १०० मीटर की परिधि से बाहर कराया गया तथा कार्यवाही का वीडियोग्राफ करवाया गया। अज्ञात बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी व उनके समर्थकों द्वारा लोकसभा चुनाव २०२४ में लगाई गई आदर्श आचारण संहिता एवं धारा १४४ आईपीसी का उल्लघन किया गया है। थाने में रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा १८८ के तहत मामला दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़े -अपराध की पुर्नावृति करने वाले आदतन अपराधी की जमानत निरस्त, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Created On :   4 April 2024 3:55 PM IST