पन्ना: क्रासिंग के दौरान मिनी ट्रक की टक्कर से कार हुई क्षतिग्रस्त

क्रासिंग के दौरान मिनी ट्रक की टक्कर से कार हुई क्षतिग्रस्त
  • बस स्टैण्ड के समीप पवई की तरफ से आ रहे एक मिनी ट्रक के चालक द्वारा क्रासिंग में लापरवाही
  • क्रासिंग के दौरान मिनी ट्रक की टक्कर से कार हुई क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा थाना कस्बा मुख्यालय स्थित पुराना बस स्टैण्ड के समीप पवई की तरफ से आ रहे एक मिनी ट्रक क्रमांक यूपी-८५ बीटी-१३०६ के चालक द्वारा क्रासिंग के दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर पास की नाला की पट्टी से टकराते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फरियादी रोहणी पिता रामकरण मिश्रा उम्र ३१ वर्ष निवासी ग्राम नैगुवां थाना जसो जिला सतना द्वारा घटना से संबंधित रिपोर्ट सलेहा थाने में दर्ज कराई है जिसमें उन्होने बताया कि दिनांक ०२ जनवरी को ग्राम मगरैला से अपने साथी हरेन्द्र त्रिपाठी एवं रामशिरोमणि पाण्डेय के साथ सलेहा बाजार करने जा रहे थे कार वह स्वयं चला रहा था करीब ०५ बजे सामने से क्रासिंग करते समय पवई की ओर से आ रहे मिनी ट्रक के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे कार की बांई ओर टूट फूट के साथ गाडी में स्क्रेच आई तथा टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर कार नाली की पट्टी से जा टकराई जिससे कार के बांंई साईड टूट-फूट हुई है तथा स्क्रेच आया। दाहिनें साइड कार की बॉडी में भी स्क्रेच आया है। घटना के बाद मिनी ट्रक का चालक अपनी ट्रक को तेज के साथ चलाते हुए नागौद की ओर सडक़ मार्ग में निकल गया।

यह भी पढ़े -पवई में आयोजित मेला के पार्किंग स्थल में खड़ी की गई मोटर साइकिल हुई चोरी

Created On :   4 Jan 2024 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story