- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में कैम्पस...
पन्ना: पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में कैम्पस प्लेसमेण्ट ड्राइव का आयोजन
- पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में कैम्पस प्लेसमेण्ट ड्राइव का आयोजन
- इस रोजगार मेले में 148 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेेंस छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेण्ट अधिकारी डॉ. बी.एन. जायसवाल ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के संरक्षण में एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी सिद्धु सिंह के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश शासन की रोजगारान्मुखी योजना अंतर्गत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा, डॉ. एस.के. पटेल, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. सतीश कुमार त्रिपाठी, डॉ. शिवगोपाल सिंह उपस्थित रहे। इस रोजगार मेले में 148 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया।
यह भी पढ़े -आकांक्षी विकासखण्ड के 6 मानकों में 15 अगस्त तक संपूर्णता सुनिश्चित करें: जिपं सीईओ
जिसमें 15 विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया गया। चयन करने वाली एनजीओ फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी एकेडमी दिल्ली है। एनजीओ की ओर से आए हुए गौरव कुमार ने आवेदकों का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया। पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 60 वर्ष के व्यक्तियों को पढ़ाना होगा। जिसमा प्रतिमाह वेतन १३००० रूपए होगा। कार्यस्थल 05 किमी से अधिक दूरी होने पर यात्रा भत्ता और 20 किमी से अधिक दूरी होने पर रहने के लिए 3000 रूपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी तथा परिवार के 02 सदस्यों के लिए मेडिकल कवरेज मिलेगा। चयनित आवेदकों को 35 से 55 दिन तक की अवधि के लिए ट्रेनिंग लखनऊ में दी जाएगी। ट्रेनिंग की अवधि में रहने व भोजन की सुविधा बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी। ट्रेनिंग के दौरान प्रति कार्य दिवस 250 रुपए का वजीफा भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी.एन. जायसवाल के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सतीश त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश के पन्ना में पुराने विवाद में राजीनामा देने से मना करने पर मारपीट
Created On :   7 July 2024 4:49 AM GMT