पन्ना: जीजा के घर के दरवाजे खडा साले का टै्रक्टर ट्राली सहित हुआ चोरी

जीजा के घर के दरवाजे खडा साले का टै्रक्टर ट्राली सहित हुआ चोरी
  • जीजा के घर के दरवाजे खडा साले का टै्रक्टर ट्राली सहित हुआ चोरी
  • चोर के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जीजा के घर के सामने साले द्वारा खडा किया गया अपना ट्रैक्टर अज्ञात द्वारा दिनांक ०२ फरवरी की रात्रि को अज्ञात द्वारा मय ट्राली सहित चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी हाकिम सिंह पिता गुलजारी सिंह राजपूत उम्र ४० वर्ष निवासी करहिया द्वारा इसकी रिपोर्ट अमानगंज थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। फरियादी ने बताया कि गत वर्ष उसने नीले रंग का टै्रैक्टर एवं ट्राली खरीदी थी कास्तकारी का काम करीब एक माह पूर्व हो जाने के बाद टै्रक्टर व ट्राली कृष्णा पेट्रोल पम्प के बगल में स्थित जीजा रामनारायण राजपूत के मकान के दरवाजे में खडा कर दिया जिसके संबंध में दिनांक ०२ फरवरी २०२४ की रात करीब ०१:३० बजे भानजे चंदन सिंह का फोन आया कि कोई व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली चोरी करके ले गया तब वह अपने घर करहिया से तत्काल जीजा के घर आया तो टै्रक्टर ट्राली नहीं था। भांजा ने १०० नंबर को फोन लगाया तथा हम लोगों द्वारा ग्राम गौरा, मुकेहा, कांटी व सम्ईया मकरदगंज व सिमरिया में तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़े -बीस वर्षीय युवती को सर्प ने काटा, पिता सर्प को डब्बे में बंद कर पहुंचा अस्पताल मचा हड़कम्प

Created On :   4 Feb 2024 10:47 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story