पन्ना: ट्रक की टक्कर से ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी गंभीर रूप से हुए घायल

ट्रक की टक्कर से ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी गंभीर रूप से हुए घायल
  • ट्रक की टक्कर से अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी गंभीर रूप से हुए घायल
  • उपचार के लिए पीएमश्री एयर एम्बूलेंस से भोपाल भेजे गए
  • दुर्घटना कारित करने वाला चालक ट्रक सहित फरार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सुबह अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने घर से मार्निग वाक के लिए जा रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी ट्रक से टक्कर लगने से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायल श्री तिवारी को जिला चिकित्सालय पन्ना लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी हालत काफी गंभीर होने पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएमश्री एयर एम्बूलेंस से खजुराहो से भोपाल शिफ्ट कर बसंल हास्पिटल में भर्ती कर दिए जाने की जानकारी सामने आई है। दुर्घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई हैै उसके अनुसार पन्ना शहर स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय के समीप निवासरत ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित रामगोपाल तिवारी सुबह लगभग ६ बजे अपने घर से अपनी धर्मपत्नी के साथ मार्निग वॉक करते हुए पैदल नेशनल हाइवे मार्ग देवेन्द्रनगर की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़े -जिले में दस्तक अभियान का किया गया शुभारम्भ, 25 जून से 27 अगस्त तक चलाया जायेगा दस्तक अभियान

शहर से लगभग दो किलोमीटर दूर काष्ठागार के समीप पन्ना से देवेन्द्रनगर की ओर एक अज्ञात नंबर का ट्रक जिसमें रेत भरी हुई थी सतना की ओर जा रहा था उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक बगल से सडक़ में पैदल चल रहे श्री तिवारी को टक्कर मार दी जिससे वह सडक़ में सिर के बल गिर गए तथा उनका एक पैर ट्रक के पहिया के नीचे आ गया जिससे पैर बुरी तरह से कुचल गया। घटना के वक्त मौजूद श्री तिवारी की धर्मपत्नी ने जब उन्हें देखा तो उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एक मोटर साइकिल के चालक से मदद लेकर सतना बेरियल तक पहुंची और परिचितों को जानकारी दी गई। जिसके बाद श्री तिवारी को जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जैसे ही दुर्घटना को लेकर लोगों को जानकारी लगी पन्ना शहर के गणमान्यजन उनकी हालत की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल पहुुंचे गए। सर्जिकल चिकित्सक डॉ. सुधीर सिंह चौहान एवं डॉ. प्रदीप द्विवेदी द्वारा घायल श्री तिवारी का उपचार शुरू करते हुए ट्रामा सेन्टर में दाखिल किया गया। जहां पर उनके ब्लड प्रेशर तथा आक्सीजन लेवल में काफी गिरावट होने और खून का रिसाव बंद नहीं होने पर चिकित्सक द्वारा उन्हें उपचार के लिए रेफर करने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -सहायक यंत्र एवं कृत्रिम अंगों के लिए दिव्यांगों को किया गया चिन्हित

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कलेक्टर से की बात

विप्र समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी के सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी भाजपा नेता रामअवतार बब्लू पाठक द्वारा दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार से दूरभाष पर बातचीत की गई तथा बेहतर उपचार सुविधा मिल सके इसके लिए कहा गया साथ ही साथ उपचार के लिए एयर एम्बूलेंस की व्यवस्था के संबंध में बात कर त्वरित रूप से कार्यवाही के लिए कहा गया। जिसके बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य प्रशासन श्री तिवारी के उपचार को लेकर सक्रिय हुआ और पीएम श्री एयर एम्बूलेंस की सेवा से उन्हें खजुराहो से भोपाल ले जाने का निर्णय लिया गया और पीएम श्री एयर एम्बूलेंस की मंजूरी मिलने पर जिला अस्पताल से श्री तिवारी को एयरपोर्ट खजुराहो भेजे जाने की तैयारी की गई और दोपहर करीब १२:३० बजे जिला चिकित्सालय पन्ना से चिकित्सीय व्यवस्था के साथ एम्बूलेंस से श्री तिवारी को खजुराहो एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से करीब पौने तीन बजे खजुराहो एयर पोर्ट राज्य सरकार की पीएम श्री एयर एम्बूलेंस से श्री तिवारी को भोपाल ले जाया गया और वहां से उन्हें बंसल चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया।

दुर्घटना कारित करने वाला चालक ट्रक सहित फरार

दुर्घटना में घायल रामगोपाल तिवारी की धर्मपत्नी ने बातचीत के दौरान बताया कि जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है उस ट्रक में रेत भरी हुई थी तथा तिरपाल ढका था रेत का पानी ट्रक से टपक रहा था। दुर्घटना के बाद बिना ट्रक को रोके चालक ट्रक को लेकर देवेन्द्रनगर की ओर भाग गया। अचानक हुई इस घटना के चलते वह ट्रक का नंबर नहीं देख पाई बाद में एक मोटर साइकिल से एक व्यक्ति को भेजकर ट्रक के बारे में पता लगाने की कोशिश की गई किन्तु ट्रक नहीं मिला।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत हिनौता में टाईगर तथा बंदरों से परेशान ग्रामवासी, क्षेत्र संचालक को सौंपा ज्ञापन

१०८ एम्बूलेंस के एसी खराब होने को लेकर पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कलेक्टर से की बात

पन्ना के जिला चिकित्सालय से खजुराहो एयरपोर्ट तक घायल श्री तिवारी को १०८ एम्बूलेेंंस से ले जाया गया जो कि ०१:१० बजे एयरपोर्ट पर पहुंचा गया किन्तु एयर एम्बूलेंस के आने में हो रही देरी में लगभग एक घंटे तक घायल श्री तिवारी और उनके साथ अन्य लोगों को १०८ एम्बूलेंस में ही इंतजार करना पडा। १०८ एम्बूलेंस के एसी खराब थे और ऐसे में गर्मी के चलते गंभीर मरीज तथा परिजनों को काफी असुविधा हुई। गर्मी के चलते एम्बूलेंस को पूरी तरह से खोलना पडा इस बात को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम ने कलेक्टर पन्ना को जानकारी देकर बातचीत की तथा कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के तहत एयर एम्बूलेंस की सेवा शुरू की गई है किन्तु १०८ एम्बूलेंसों के एसी खराब है जिस पर ध्यान देकर सभी १०८ एम्बूलेंसों के एसी चालू करवाये जायें।

पीएमश्री एयर एम्बूलेंस की सुविधा लेने वाले पन्ना के पहले मरीज बने रामगोपाल तिवारी

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों तथा दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पीएमश्री एयर एम्बूलेंस की नि:शुल्क सुविधा दी गई है। जिससे व्यक्तियों को समय पर उपचार सहायता मिल सके। पन्ना निवासी रामगोपाल तिवारी उम्र ७० वर्ष निवासी पन्ना आज सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला चिकित्सालय पन्ना में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक रूप से उपचार किया गया और हालत गंभीर होने पर श्री तिवारी को खजुराहो से एयर एम्बूलेंस के माध्यम से कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय तथा सिविल सर्जन डॉ. अलोक गुप्ता द्वारा एयर एम्बूलेंस को काल करके खजुराहो से एयर एम्बूलेंस से भोपाल भेजने की व्यवस्था की गई। पीएमश्री एयर एम्बूलेंस की सुविधा लेने वाले श्री तिवारी पन्ना के पहले मरीज बन गए हैं।

इनका कहना है

सीसीटीव्ही फुटेज दिखवाये जा रहे हैं, र्दुघटना कारित करने वाले ट्रक को जल्द से जल्द जप्त कर कार्यवाही की जायेगी।

रोहित मिश्रा, नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना

Created On :   26 Jun 2024 7:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story