- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम
पन्ना: आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम
- आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम २०२४ अभियान आयुष संचालनालय के निर्देशानुसार आयुष जिला अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा के मार्गदर्शन में कलेक्टर पन्ना के आदेशानुसार चलाया जायेगा। डॉ. अभिलाष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया रोग को फैलने से रोकने के लिए होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ २०० का पन्ना जिले के चिन्हित मलेरिया प्रभावित ग्रामों में रहने वाले प्रत्येक रविवार को प्रत्येक सदस्य को सेवन करवाया जायेगा। उक्त औषधि की आवश्यक खुराक एक चरण में कुल ३ बार दी जायेगी। इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी आयुष विभाग से डॉ. ओमप्रकाश सिंगरौल आयुष चिकित्सा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। प्रथम चरण में औषधि की खुराक १८ जुलाई, २५ जुलाई एवं ०१ अगस्त २०२४ को दी जायेगी।
यह भी पढ़े -कृषि महाविद्यालय में मनाया गया 96वां आईसीएआर स्थापना दिवस
इसी तरह द्वितीय चरण में २२ अगस्त, २९ अगस्त व ५ सितम्बर २०२४ को एक-एक खुराक की ६-६ गोलियां खिलाई जायेगीं। आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम का क्रियान्वयन मलेरिया विभाग से प्राप्त प्रभावित हाई रिस्क ग्रामों में ही आंगनबाडी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता द्वारा दवा का वितरण किया जायेगा। दवा मलेरिया ऑफ २०० आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। अजयगबढ विकासखण्ड में ११ ग्राम व तीन वार्ड, अमानगंज में ३ ग्राम, पवई में ५ ग्राम व देवेन्द्रनगर में २ ग्राम के प्रत्येक परिवार को प्रत्येक सदस्य को खुराक का सेवन कराया जाना है। पन्ना जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए पन्ना की जनता के सहयोग व जागरूक होने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े -समाज सेवी डॉ. अमित खरे के द्वारा दी गई राशि से तैयार हुई धर्मशाला, वैदिक मंत्राोच्चारण के बीच मुडवारी मेें धर्मशाला का हुआ लोकार्पण
Created On :   17 July 2024 5:00 AM GMT