एकमात्र कर्मचारी के भरोसे पहाडीखेरा में आयुर्वेद औषधालय

एकमात्र कर्मचारी के भरोसे पहाडीखेरा में आयुर्वेद औषधालय

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पहाडीखेरा चौकी मुख्यालय जिसकी आबादी ०५ हजार से अधिक है तथा चौकी क्षेत्र से डेढ़ दर्जन गांव जुड़े हुए है। जो कि स्वास्थ्य सेवाओ को लेेकर पहाडीखेरा पर निर्भर है किन्तु पहाडीखेरा गांव में स्वास्थ्य सेवाओ की हालत दयनीय है पहाडीखेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की मांग पिछले दो दशक से लोगो द्वारा की जा रही है जो कि बार-बार मिलने वाले आश्वसानो के बाद भी पूरी नही हो सकी है। ऐसे में पहाडीखेरा ग्राम पंचायत सहित इस क्षेत्र डेढ़ दर्जन गांव स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर पहाडीखेरा में खुले आयुष औषधालय पर निर्भर है परंतु आयुष औषधालय की स्थिति कई गुजरी है कहने को तो पहाडीखेरा के आयुष औषधालय में आयुष चिकित्सक सहित ०७ कर्मचारियो का स्टॉफ स्वीकृत है परंतु औषधालय की स्थिति यह है कि यहां पर नियमित रूप से पदस्थ एक महिला कर्मचारी सीएचओ आशा के भरोसे संचालित हो रहा है।

यहां न तो चिकित्सक पहँुचते है और दूसरे कर्मचारियो के भी यदाकदा माह में दर्शन होते है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि पदस्थ कर्मचारी हस्ताक्षर करने के लिए ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। आयुष औषधालय के माध्यम से जो स्वास्थ्य जांच,उपचार तथा अन्य सुविधाये मिलनी चाहिए वे ठप पड़ी हुई है और लोग उपचार वंचित है। स्थानीय स्तर पर उपचार नही मिलने के चलते मजबूर होकर लोगो को उपचार के लिए पन्ना सतना जाना पड रहा है जो कि आर्थिक रूप से गरीब मरीजो के लिए बडी परेशानी का कारण बना हुआ है।

इनका कहना है

मैं यहीं पर किराये से कमरा लेकर रह रही हॅँू और औषधालय में नियमित रूप से अपना काम करती हॅँू अकेले होने की वजह से परेशानी होती है। जो अन्य लोग यहां पदस्थ है वह नियमित रूप से नहीं पहँुचते जिससे व्यवस्थायें प्रभावित हो रहीं हैं।

सुश्री आशा

सीएचओ आयुष औषधालय पहाडीखेरा

Created On :   1 July 2023 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story