- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अखिल भारतीय कोली-कोरी समाज द्वारा...
अखिल भारतीय कोली-कोरी समाज द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गुनौर में अखिल भारतीय कोली-कोरी समाज संगठन इकाई पन्ना के तत्वाधान में नगर में कलश यात्रा के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ साप्ताहिक बाजार, बस स्टैण्ड, मंडी रोड एवं नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुए कबीर आश्रम में इस यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान जिले भर से आए अखिल भारतीय कोली-कोरी समाज संगठन के पदाधिकारियों एवं समाज के लोगों ने अपने विचार रखे। संगठन के युवा जिला अध्यक्ष पूरन लाल कोरी ने कहा कि पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा जब से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई है तब से आज तक कोरी समाज की उपेक्षा की जाती रही है जबकि अकेले गुनौर विधानसभा में ही कोरी समाज की लगभग 12 हजार की जनसंख्या है।
इस दौरान कहा गया कि जो भी राजनैतिक पार्टी कोरी समाज से अपना दावेदार गुनौर विधानसभा के लिए खडा करेगी उसे समाज का सहयोग प्राप्त होगा। वही कटनी से आए महंत दिनेश दास ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुऐ सदगुरु कबीर साहब द्वारा समाज को दिए गए संदेश को बड़े ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कोली-कोरी समाज संगठन इकाई पन्ना के जिला अध्यक्ष डालचंद कोरी, जिला उपाध्यक्ष विश्राम कोरी, महिला जिला अध्यक्ष राजा बेटी, युवा जिला अध्यक्ष पूरन लाल कोरी, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, बसंत कोरी, कमलेश कोरी, मल्लारी कोरी, टिंकू, सिया शरण सहित बड़ी संख्या में कोरी समाज के लोग उपस्थित रहे।
Created On :   6 Aug 2023 11:29 AM IST