गुनौर विधानसभा से कोरी समाज से बनाया जाये विधानसभा प्रत्याशी

गुनौर विधानसभा से कोरी समाज से बनाया जाये विधानसभा प्रत्याशी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की गुनौर विधानसभा जब से आरक्षित हुई है तब से कांग्रेस, भाजपा जैसी प्रमुख पार्टियों ने कोरी समाज से कोई भी प्रत्याशी नहीं बनाया है जबकि अनुसूचित जाति वर्ग से सभी को मौका दिया जा चुका है यह बात आज कोरी समाज के युवा इकाई अध्यक्ष पूरन लाल कोरी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी हमारे कोरी समाज कि व्यक्ति को प्रत्याशी बनाएगी उस पार्टी का पूरे जिले में कोरी समाज समर्थन करेगा। श्री कोरी ने कहा कि हम पूरे जिले में अपने समाज को सक्रिय करने के लिए काफी समय से कार्य कर रहे हैं और वर्ष 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में कोरी समाज से गुनौर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लडक़र 10000 वोट से अधिक भी प्राप्त कर चुका है।

उन्होंने कहा कि हम दोनों पार्टियों के नेताओं से संपर्क में हैं और उनसे हमने अपनी मांग भी रखी है उन्होंने कहा कि कोरी समाज के अलावा हम लोगों का हर वर्ग में मेलजोल संपर्क है और समर्थन प्राप्त है। युवा इकाई के अध्यक्ष ने कोरी समाज की ओर से विश्राम कोरी का नाम प्रत्याशी के रूप में आगे करते हुए बतलाया कि हमारे समाज में सर्वसम्मति के साथ इस नाम के लिए अपनी सहमति देते हुए कहा है कि यदि विश्राम कोरी को टिकट दी जाती है तो कोरी समाज हर वर्ग का समर्थन लेते हुए सफल हो जाएगा।

Created On :   5 July 2023 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story