पन्ना: श्री राम हर्षण कुन्ज में मनाया भगवान श्रीराम का प्राकट्य उत्सव

श्री राम हर्षण कुन्ज में मनाया भगवान श्रीराम का प्राकट्य उत्सव
  • नगर के श्रीराम हर्षण कुन्ज में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम
  • श्री राम हर्षण कुन्ज में मनाया भगवान श्रीराम का प्राकट्य उत्सव

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। नगर के श्रीराम हर्षण कुन्ज में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का प्राकट्य उत्सव बङे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों के भक्तों ने भगवान श्रीराम की एक छटा देखने के लिये जहां लालायित नजर आये वहीं भगवान के सुन्दर स्वरूप की छटा देखते ही भाव विभोर हो गये। उपस्थित भक्तों ने भगवान के जन्म उत्सव पर सुन्दर सौहरें एवं गीत गाये गये। 12 बजे मंन्दिर में विराजे श्री मिथिला बिहारी-बिहारणी जु सरकार का प्राकट्य दिवस मनाया गया। आरती करते हुये महंत जी महराज ने जयकारा लगाते हुये प्रसाद वितरण किया।

यह भी पढ़े -सड़क क्रास कर रहे ७५ वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार ट्राला ने रौंदा,घटना स्थल पर ही हुई वृद्ध की दुखद मौत

जन्मोत्सव के दौरान बताशा, गुलाल, अबीर, कुमकुम टॉफी एवं बच्चों के खिलौने बरसाये गये। इस अवसर पर महंत तुलसीदास जी ने अपने उद्बोधन में बताया की त्याग, तपस्या और बलिदान की मूरत है श्रीराम शील शांति और शक्ति की अनुपम सूरत है श्रीराम सौंदर्य शालीनता का उदाहरण है। श्रीराम ने अयोध्या को शील से, जनकपुर को सौंदर्य से और लंका को शक्ति से जीता था। हम आपको भी चाहिये की अपने जीवन में हम भगवान श्री राम के जीवन का अनुसरण करें तभी जीवन धन्य हो सकता है।

यह भी पढ़े -मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, अमानगंज थाने के मडैयन पायक की घटना

Created On :   18 April 2024 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story